भूमिगत पाईप लाइन टूटने से पेयजल व्यवस्था ठप्प

Jun 18, 2020 - 01:30
 0
भूमिगत पाईप लाइन टूटने से पेयजल व्यवस्था ठप्प

बयाना भरतपुर

बयाना 17 जून। बयाना कस्बे में कई दिनो से जलदाय विभाग की ओर से की जाने वाली पेयजल आपूर्ती व्यवस्था अस्त व्यस्त होने से लोगों को भीषण गर्मी के दौर में पेयजल के लिए भटकना व पानी कारोबारीयोें से महंगा पानी खरीदकर काम चलाना पड रहा था। बुधवार को सुबह सवेरे कस्बे में एक निजी दूरसंचार कम्पनी के कार्मिकों की ओर से सब्जी मंडी चैराहे पर भूमिगत केबल लाइन बिछाते समय जलदाय विभाग की भूमिगत मेन पाइप लाइन को ही तोड दिए जाने से इस अव्यवस्था में मानों कोढ में खाज का काम कर दिया। जिससे आधे कस्बे की पेयजल आपूर्ती बिलकुल ठप्प हो गई और जलदाय विभाग की ओर से मेन पाइप लाइन में नलों के लिए छोडा गया पानी नालीयों में व्यर्थ बह गया। महिलाओं व अन्य लोगों को सुबह सवेरे पानी के लिए इधर उधर भटकना पडा था। इस निजी दूरसंचार कम्पनी के यह कार्मिक पाईप लाइन के टूटने के बाद इसकी सूचना जलदाय विभाग को देने या उसे ठीक करने के बजाए टूटी छोडकर मौके से भाग गए। इधर जलदाय विभाग के अधिकारी पाईप टूटने की घटना से अनविज्ञ बने रहे थे और दिनभर बीत जाने के बावजूद भी सब्जी मंडी चैराहे पर टूटी इस पाइप लाइन की मरम्मत नही करवा सके। जिससे शाम को भी कस्बे में पेयजल आपूर्ती नही हो सकी और बताया है कि गुरूवार को भी पेयजल आपूर्ती नही हो सकेगी।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow