महुआ नगर पालिका क्षेत्र में 1 करोड की लागत से लगाए जाएंगे कैमरे -हुड़ला

Sep 5, 2020 - 00:58
 0
महुआ नगर पालिका क्षेत्र में 1 करोड की लागत से लगाए  जाएंगे  कैमरे -हुड़ला

महुआ दौसा

महुआ 4 सितंबर महुवा विधायक  ओम प्रकाश हुड़ला ने नगर पालिका महुआ के परीक्षेत्र में एक करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की घोषणा की उन्होंने बताया कि महुआ मुख्य बाजार के साथ तहसील रोड पंचायत समिति हिंडौन मार्ग जयपुर बस स्टैंड एवं मंडावर रोड पर जहां तक महुआ नगरपालिका क्षेत्र है वहां तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे उन्होंने कहा की सभी सरकारी कार्यालयों में राजस्थान सरकार के द्वारा स्थापित रासवान नेटवर्क के द्वारा सरकारी कार्यलयों में निशुल्क इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा ।

 इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हाल ही के दिनों में महुआ में जो चोरी की वारदातें गुंडागर्दी बड़ी है उस पर लगाम लगाई जा सकेगी उन्होंने बताया कि इन सीसीटीवी कैमरो की  पुलिस के माध्यम से निगरानी की जाएगी और इनका कंट्रोल रूम पुलिस थाना महवा में बनाया  जाएगा इन्हें दौसा और जयपुर कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जावेगा ।

उन्होंने कहा कि सामाजिक भाईचारा और आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल एक स्वस्थ समाज की पहचान हैं और हमे इसे बनाये रखने की भरपूर कोशिश करनी हैं । इस दौरान उन्होंने महवा पुलिस उपाधीक्षक  शंकर लाल मीणा से पुलिस को सजग रहने के निर्देश दिये और समाजकंटको पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए जिससे आम जन में भी पुलिस के प्रति सम्मान बढ़े

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रवि विजय ,नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी तेजराम मीना ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य  विजेंदर गुर्जर , पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सैनी सहित सभी लोग मौजूद रहे

महुआ अवधेश कुमार अवस्थी  की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow