विधायक राजेंद्र प्रधान ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत व जन समस्याएं सुन किया निवारण

Jul 27, 2024 - 19:05
Jul 27, 2024 - 19:08
 0
विधायक राजेंद्र प्रधान ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत व जन समस्याएं सुन किया निवारण

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में महुवा मे विभिन्न सार्वजनि कार्यक्रमों में शिरकत की तथा वहाँ अपनी पीडा लेकर आयें आमजन की समस्याओं का शीघ्र निराकरण भी किया। शनिवार को विधायक राजेंद्र प्रधान सुबह जल्दी ही अपने विधायक आवास जयपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र महुवा के लिए रवाना हुए तथा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोटवाडा पहुँचे जहां विधायक राजेन्द्र प्रधान के प्रयासो से गाँव में विद्युत विभाग के 33 केवी जीएसएस की घोषणा होने पर ग्रामीणों द्वारा विधायक का घोड़ी पर बैठ कर बैंड बाजा के साथ स्वागत कार्यक्रम रखा गया 

उसमें विधायक राजेन्द्र प्रधान का ग्रामीणो के द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया। जिसका विधायक ने आभार जताया। इसके बाद विधायक राजेन्द्र प्रधान नें लोटवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक वाक्य-पीठ संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा वहाँ विद्यालय में नवनिर्मित दो कक्षा कक्षो का अपने कर कमलो से फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इसके बाद विधायक राजेंद्र प्रधान अपने विधानसभा क्षेत्र के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खौहरा मुल्ला में शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी मेंमुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महुवा के द्वारा आयोजित महुवा ब्लॉक के समस्त प्रधानाचार्यो की बैठक में पूर्व मंत्री तथा वर्तमान कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की धर्मपत्नी श्रीमतीगोलमादेवी के साथ भाग लिया तथा बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से हर संभव मदद करने की आश्वासन देते हुए कहा कि आप सबराजनीति से ऊपर उठकर शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर विद्यालय स्तर पर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर ध्यान देने का जोर दिया इस दौरान उन्होंने कहा किजिला दौसा के महुवा ब्लॉक की रैंकिंग  उन्नयन सहित अन्य शैक्षिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद फिर वहाँ से रवाना होकर धौलाकुआं खौहरा मुल्ला में स्थित आमजन के लिए बनाए हुए "जनता दरबार" भाजपा कार्यालय पहुँचे जहां विधानसभा क्षेत्र से पधारे हुए आमजन की समस्याओं व पीड़ाओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर जनता की  समस्याओं का हर संभव निराकरण करने के निर्देश देते हुए उन्हें कहा कि क्षेत्र के आमजन के साथ जनताकी समस्याओं का निराकरण की दिशा में आवश्यक सार्थक प्रयास कियें जावे जिससे जनता को लगे कि अब शासन हमारा है। इस दौरान अनेक अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................