मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से व कई मंत्रियों ने खेड़ला बुजुर्ग में जाकर पूर्व मुख्य सचेतक स्वर्गीय हरी सिंह महुआ की मूर्ति का किया अनावरण दी श्रद्धांजलि

Mar 25, 2021 - 01:31
 0
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से व कई मंत्रियों ने खेड़ला बुजुर्ग में जाकर पूर्व मुख्य सचेतक स्वर्गीय हरी सिंह महुआ की मूर्ति का किया अनावरण दी श्रद्धांजलि

महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के खेरला बुजुर्ग गांव में मंगलवार को राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक रह चुके कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं दौसा जिले के महवा से कई बार विधायक रह चुके स्वर्गीय श्री हरिसिंह महुआ जी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक वर्चुअल सभा के माध्यम से आदमक़द मूर्ति का अनावरण कर बड़ागांव खेड़ला बुजुर्ग को स्वर्गीय श्री हरिसिंह गुर्जर (महुआ) जी के नाम से एक खेल-स्टेडियम खेडला को उप तहसील की घोषणा भी की। खेड़ला बुजुर्ग में हरी सिंह महुआ  परिवार की तरफ से एक सद्भावना पार्क बनाया गया है जिसमें स्टेच्यू बनाकर  पूर्व मुख्य सचेतक स्व. हरिसिंह महुआ  की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम स्थल पर समारोह की अध्यक्षता उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने की। कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि दौसा जिला प्रभारीखेल  मंत्री अशोक चांदना, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमति ममता भूपेश, विधायक भरोसीलाल जाटव दौसा जिला कलेक्टर पीयूष सांवरिया पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल बतौर अतिथि मौजूद रहे। पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा ने अपनी भावनाओं को शब्दों के रूप में विशाल जनसमूह के बीच रखा। अपने पिता स्वर्गीय श्री हरी सिंह महुआ के आदर्शों पर चलने की शपथ देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मैं उपस्थित  अतिथियों व आमजन का साधुवाद व धन्यवाद देते हुए आगन्तुक अतिथियों का आभार भी बड़ी विनम्रता से जताया। जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित वर्चुअल माध्यम से आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नागरिक, गृह सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य विनोदबिहारी शर्मा, स्व. श्री हरिसिंह महुआ की पुत्रवधु श्रीमती मंजू गुर्जर सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

वही महुआ उपखंड क्षेत्र के खेड़ला बुजुर्ग स्थित कार्यक्रम स्थल पर महवा विधानसभा के खेड़ला बुजुर्ग में पूर्व विधायक और पूर्व मुख्य सचेतक स्व० श्री हरि सिंह महुआ जी की पांचवी पुण्यतिथि और मूर्ति अनावरण समारोह में मंत्रियों के साथ आमजन  ने सम्मलित होकर  श्रद्धाजंलि अर्पित की। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने वर्चुअल माध्यम से स्व. हरिसिंह महवा जी की मूर्ति का अनावरण किया। कांग्रेस के प्रभावशाली नेता स्व. हरिसिंह जी ने एक साधारण परिवार में जन्म लेकर अपनी क्षमता मेहनत और प्रतिभा की बदौलत राजस्थान की राजनीति के मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ी वह एक नेकदिल सरल व्यक्ति और महवा दौसा और आसपास के क्षेत्रों में जनहित में किया गए कार्यों के लिए सदैव याद किये जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  उद्योग मंत्री  परसादी लाल मीणा , हिंडौन विधायक  भरोसीलाल जाटव , विशिष्ट अतिथि खेल मंत्री  अशोक चांदना , महिला विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश  दौसा कलेक्टर  पीयूष सामरिया , पुलिस अधीक्षक  अनिल बेनीवाल , संजय सिंह डॉ कुलदीप सिंह गौरव सिंह पूर्व विधायक रामस्वरूप मीणा सहित कांग्रेश पार्टी कार्यकर्ताओं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों सामाजिक कार्यकर्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण जन की उपस्थिति रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................