मजदुरो के भोजन में निकला काकरोच, मजदूरों ने कम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ की नारेबाजी

मजदूरों ने कम्पनी प्रबन्धन पर लगाया भेदभाव का आरोप, कम्पनी प्रबन्धन ने मिडिया कर्मियों को रोका, कम्पनी परिसर में सभी लोगो के लिए एक ही कैंटीन संचालित करने की मांग। ग्राम कारोडा की परिनोर्ड रिकार्ड प्रा. लि. कम्पनी का मामला।

Nov 20, 2021 - 21:26
 0
मजदुरो के भोजन में निकला काकरोच, मजदूरों ने कम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ की नारेबाजी

बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर ग्राम कारोडा के समीप स्थित परिनार्ड रिकार्ड प्रा.लि. (शराब कम्पनी) मे कार्यरत मजदूरों के लिए बनने वाले भोजन में दोपहर को काकरोच निकल जाने के कारण मौके पर मौजूद सैकड़ों मजदूरों ने कम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही खाने की गुणवत्ता में सुधार करने और एक ही कैंटीन संचालित करने की मांग को लेकर कम्पनी गेट के अंदर कार्य को छोड़कर शांति पूर्ण धरने पर बैठे। 

कम्पनी में कार्यरत मजदूर  राजेंद्र, सरजीत, रामसिंह, पवन, संदीप,अजय, हिम्मत, गोविंद, प्रकाश, दाताराम, सुरेन्द्र, विक्रम, बलजीत, फुलसिंह सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि खाने में काकरोच निकलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी अनेक बार हम मजदुरो के खाने में कीडे निकल चुके हैं। जिसकी हम लोगों ने कम्पनी के उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। और आज फिर खाने में काकरोच निकल गया। जबकि कम्पनी के स्टाफ वाले लोगों और कम्पनी वाले लोगों के लिए खाने की अलग अलग सुविधा है। मजदूरों ने कम्पनी परिसर में सभी लोगो के लिए एक ही कैंटीन संचालित करने की मांग की है। 

  • कम्पनी प्रबन्धन ने मिडिया को गेट पर रोका- 

मजदूरों के खाने में काकरोच निकलने की घटना की सुचना पर कवरेज़ करने पहुंचे स्थानीय मिडिया कर्मियों को कम्पनी प्रबन्धन ने कम्पनी में प्रवेश पर ही रोक लगा दी। 

  • दिनेश कुमार (एचआर, परिनार्ड रिकार्ड प्रा.लि.कम्पनी) का कहना है कि-  मजदूरों का मकसद रू बढवाना है। हमारे खाना  गुणवत्तापूर्ण है। फिर भी मामले की जांच की जाएगी। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है