घर घर नल योजना में ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता ) राजगढ़ उपखंड के ग्राम अनावाड़ा में घर-घर नल योजना में ठेकेदार व कर्मचारियों की अनियमितता एवं पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम सीमा खेतान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व सैकड़ो महिला नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां एसडीएम सीमा को ग्रामीणों ने समस्या से अवगत करवाया। एसडीएम ने जलदाय विभाग के एईएन नवीन शर्मा को मौके पर बुलाया। इस पर एसडीएम करीब 10-15 दिन में समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन दिया। महिला धप्पी ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को काफी बार अवगत करवा दिया। लेकिन कोई सुनवाई नही होती है। जब भी आते है तब यह कहकर भेज देते है कि पानी आजायेगा। राजेन्द्र मीना ने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर महिलाओ के साथ राजगढ़ एसडीएम के पास आये थे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि ठेकेदार से बात करके करीब 10 दिन में समस्या का समाधान करवा देंगे। एईएन नवीन शर्मा ने बताया कि ग्राम अनावाड़ा में जल जीवन मिशन योजना के तहत टँकी का निर्माण कार्य व पाईप लाइन का कार्य करवाया जाना है। ट्यूबवेलो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और पाईप लाइन करीब पांच किलोमीटर आ चुकी है। लेकिन राइजिंग लाइन का पाईप नही आ पाया है। जिससे मिलान नही हुआ है। पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। पेयजल समस्या को देखते हुए आठ पानी के टैंकर शुरू कर दिए गए है।