रामगढ़ में कोरोना विस्फोट ,एक ही दिन में 18 पोजेटिव आए
रामगढ़ अलवर
* रामगढ़ कस्बे में नही थम रहा कोरोना का कहर, रामगढ़ उपखण्ड में एक दिन मे आए 18 कोरोना पॉजिटिव
* उनमें भी अधिकांश तहसील परिसर में बैठने वाले स्टाम्प बैंडर।
* प्रशासन प़ोजेटिव आने वालों के सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर विभाग से उनके सेम्पल चैक कराएगा।
* सूचना मिलते ही प्रशासन और मेडिकल टीम पहुंची मौके पर
* रामगढ़ उपखण्ड में एक दिन मे आए 18 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया
* आज की आईं रिपोर्ट में रामगढ़, अलावडा,मालपुर,पिपरोली, सैंथली,चंडीगढ़ बास,बख्तल की चौकी आदि गांवों तक पहुंच गया कोरोना।
* जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं वही सब्जीमंडी और मुख्य बाजारो में लोग जागरूकता का अभाव दिख रहा है
* आम नागरिकों द्वारा जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही है, बाजारो में भारी भीड़भाड़ होने के कारण कस्बेवासी भुगत रहे परिमाण
* जागरूकता के अभाव में लोग भीड़ बनाकर गुटों में कस्बे के मुख्य बाजारों में दिखाई देते हैं कुछ तो बिना मास्क बेझिझक बाजार में घूमते नजर आते है।
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट