ब्लड डोनेट कर मंथन रक्तवीरों ने बचाई तीन ज़िंदगीयां

Jul 25, 2020 - 15:48
 0
ब्लड डोनेट कर मंथन रक्तवीरों ने बचाई तीन ज़िंदगीयां

बहरोड अलवर

मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के रक्तवीरों ने एक बार पुनः एक जरूरतमंद को समय रहते ब्लड देकर मानवता का परिचय दिया एवं तीन जानें बचाई ।

ट्रस्ट की डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि एक गर्भवती महिला सीमा पत्नी राजेश को कल ईएसआईसी नीमराना के द्वारा सचखंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहाँ जांच में पता चला कि गर्भवती महिला की प्लेलेट्स कम है एवं तुरंत प्लेलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिये हॉस्पिटल ने चार यूनिट आरडीपी की मांग की। समय रहते प्लेटलेट्स नहीं चढ़ाई गयी तो गर्भवती माँ और दोनों बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी। बिहार निवासी राजेश नीमराना स्थित एक प्राइवेट कंपनी में श्रमिक के पद पर कार्यरत है, जिसकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं है। एक यूनिट आर डी पी स्वयं राजेश ने डोनेट की परन्तु इसके बाद भी 3 और यूनिट की आवश्यकता थी। ऐसे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता यादव द्वारा यह सूचना डॉ. गोस्वामी को प्राप्त हुई। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुप  मंथन-एक सकारात्मक सोच में सहायता के लिए संदेश प्रेषित किया। जिसे पढ़ कर रात्रि 10 बजे डॉ0 पीयूष गोस्वामी एवं रोहित जैन कैलाश हॉस्पिटल पहुंचे एवं ब्लड डोनेट किया एवं मरीज को समय रहते आरडीपी उपलब्ध करवाई गई। इस कार्य में समाजसेवी कपिल खंडेलवाल ने भी मदद की। रात्रि एक बजे महिला ने दो स्वस्थ जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इस तरह तीन लोगों की जिंदगी को बचाया जा सका।  डॉ0 पीयूष गोस्वामी ने बताया कि ब्लड डोनेशन एक पवित्र कार्य है तथा मंथन इस नेक कार्य में रक्तवीरों की सहभागिता से सदैव सकारात्मक सहयोग देता आ रहा है।

योगेश शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow