बयाना में कोरोना का वार, अब 211 के पार, फिर मिले 8 पोजिटिव

Jul 19, 2020 - 02:35
 0
बयाना में कोरोना का वार, अब 211 के पार, फिर मिले 8 पोजिटिव

बयाना भरतपुर  

बयाना 18 जुलाई। बयाना में अब कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। कोरोना का अंाकडा दिनोंदिन तेजी से बढने लगा है जो शनिवार को सुबह 8 जनों की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 211 कोरोना पोजिटिव संक्रमितों को पार कर गया। बयाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनो दिन बढने के साथ ही प्रशासन व मेडीकल विभाग ने सतर्कता व सक्रियता बढा दी है। नागरिकों व व्यवसाईयों एवं स्वयंसेवी संगठनों आदि से भी कोरोना संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों में सहयोग का आव्हान किया गया है। शनिवार को सुबह आई कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार 7 जनें कस्बे की मधुवनबिहार काॅलोनी के निवासी व एक जना गांव गाजीपुर का ग्रामीण बताया है। इनमें 2 छोटे बच्चे व एक बैंककर्मी भी शामिल है। कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जब मेडीकल टीम इन लोगों को क्वारेंटाइन संेटर में भर्ती कराने के लिए पहुंची तो इन लोगों ने टीम के साथ जाने से इंकार कर दिया। समाचार लिखे जाने तक यह लोग सेंटर में भर्ती होने के लिए टीम के साथ नही जा सके इस दौरान टीम के लोगांे को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के दौरान बर्खास्त किए गए एक मंत्री का पीए बताते हुए इनलोगों को परेशान नही करने की कहते हुए उन्हें होम क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए। जिससे यहां शाम तक असमंजस की स्थिती बनी रही थी। इधर काॅलोनीवासियों ने कोरोना पोजिटिव पाए गए लोगों को शीघ्र ही क्वारेंटाइन सेंटर भेजे जाने की मांग करते हुए टीम के समक्ष शोर शराबा किया। बयाना कस्बे में एक के बाद एक बैंककर्मीयों में कोरोना पाॅजिटिव के मामले पाए जाने से बैंक उपभोक्ताओं व बैंकों से जुडे व्यापारीयों में भी खलबली बची है। बयाना में सबसे पहले केनरा बैंक के स्टाफ उसके बाद पीएनबी बैंक के स्टाफ और अब सिंडिकेट बैंक के स्टाफ में कोरोना  पाॅजिटिव का मामला पाया गया है।

चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा के अनुसार बैंक प्रबंधक को सूचित कर बैंक बंद रखने व अन्य बैंक कर्मीयों की जांच कराने को कहा गया है। इधर आज यहां मेडीकल विभाग की आर आर टी टीम की ओर से चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमेन्द्र बंसल की अगुवाई में 82 जनों के कोरोना सैम्पल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow