बिना अनुमति आयोजित किया विवाह समारोह, प्रशासन ने लगाया जुर्माना

Aug 19, 2020 - 02:23
 0
बिना अनुमति आयोजित किया विवाह समारोह, प्रशासन ने लगाया जुर्माना

डीग,भरतपुर 
डीग –(18 अगस्त) डीग उप खंड के गांव गदरवास में 17 अगस्त को बिना प्रशासन को सूचना दिए विवाह समारोह आयोजित किए जाने पर एसडीएम के निर्देश पर हल्का पटवारी ने आरोपी भोला मेव का चालान काट कर उससे 5 हजार रूपए जुर्माना राशि वसूल की है। एसडीएम हेमंत कुमार के अनुसार गांव गदरवास में 17 अगस्त को भोला मेंव ने बिना प्रशासन को सूचना दिए अपने पुत्र मुनफेद और इरसाद का विवाह समारोह आयोजित किया था। जिस पर पटवारी कैलाश और गिरदावर वीरेंद्र कुंतल को गांव गदरवास भेज कर आरोपी भोला मेंव का चालान काट कर उससे 5 हजार जुर्माना वसूल कर उसे पाबंद किया गया है। गौरतलब है कि रविवार की रात को गांव गदरवास में भोला मेव के यहां शादी की खुशी में डीजे पर नाचने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा अवैध हथियार लोड करते समय गोली चलकर डीजे पर कर्मचारी मुकल 17 वर्ष पुत्र धीरज कोली निवासी डीग के सिर पर जा लगी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

  • संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow