पंचायत समिति व नगरपालिका मंडल की अलग अलग हुई बैठकों में कोविड से निपटने के उपायों पर चर्चा

May 30, 2021 - 11:43
 0
पंचायत समिति व नगरपालिका मंडल की अलग अलग हुई बैठकों में कोविड से निपटने के उपायों पर चर्चा

भरतपुर जिले के बयाना उपखण्ड में  पंचायत समिति की बैठक पचंायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी व इंसीडैंट कमांडर सुनील आर्य की अध्यक्षता में तथा नगरपालिका मंडल की असाधारण सभा की बैठक पालिका सभागार में पालिकाध्क्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। पंचायत समिती की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीयों व कोरोना वाॅरियर्स सहित पंचायती राज जनप्रतिनिधीयों ने तथा नगरपालिका की बैठक में पार्षदों सहित पालिकाकर्मीयों व कोरोना वाॅरियर्स भी शामिल हुए।अलग अलग हुई दोनों बैठकों में विधायक अमरसिंह भी मौजूद रहे। इन बैठकों में कोरोना से निपटने के उपायों व सरकारी एवं जनसहयोग तथा सांसद व विधायक निधी  फंड के सहयोग पर भी चर्चा करते हुए पार्षदों व पंचायतीराज जनप्रतिनिधीयों ने सुझाव दिया कि कोरोना संकट की इस घडी में सांसद व विधायक निधी से भी लोगों को निशुल्क मास्क व सेनेटाइजर तथा बेरोजगार हुए गरीब मजदूरों व छोटे व्यवसाईयों एवं वैंडरों आदि के लिए निशुल्क राशन  आदि व्यवस्था करने के लिए पंचायतों व वार्डों को राशि आवंटित कर कोरोना से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन किए जा सकते है। उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाऐं व उपकरण एवं आॅक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए भी सांसद व विधायक निधी से राशि आवंटित करने के सुझाव दिए। हालांकि इन सुझावों को लेकर संबंधित जनप्रतिनिधी चुप्पी साधे रहे। इन बैठकों में मौजूद सरपंचों व पार्षदों से आव्हान किया गया कि वह अपने अपने पंचायतों व वार्ड क्षेत्रों में जिम्मेदारी लेकर लोगों को जागरूक करते हुए बचाव के उपाए बताने व अपनाने में सहयोग करें। नगरपालिका की बैठक में पालिकाध्यक्ष ने बताया कि कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राज्य सरकार की स्वीकृति के अनुसार शीघ्र ही आॅक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बेरोजगार हुए करीब 300 लोगों को रोजाना इंदिरा रसोई योजना के तहत पालिका की ओर से निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • रिपोर्ट:- राजीव झालानी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................