जिला केसरी महिला पहलवान दीक्षा फौजदार का किया नागरिक अभिनंदन

Dec 8, 2020 - 19:11
 0
जिला केसरी महिला पहलवान दीक्षा फौजदार का किया नागरिक अभिनंदन
फोटो ड़ीग जिला केसरी  महिला पहलवान दीक्षा फौजदार का सम्मान करते हुए जनप्रतिनिधि

भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन 
ड़ीग (8 दिसंबर)   ड़ीग उप खंड के   गांव पूंछरी के लोठा में पूर्व सरपंच सुनील कुमार भूरा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में गांव नगला दादू निवासी महिला पहलवान कुमारी दीक्षा फौजदार पुत्री देवेंद्र सिंह का महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भारत केसरी और राजस्थान केसरी में उपविजेता रहने तथा जिला केसरी प्रतियोगिता जीतने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा साफा बांधकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। दीक्षा फौजदार ने बताया कि वह बजरंग अखाड़ा व्यामशाला कोटा में अंतरराष्ट्रीय पहलवान व कोच रविंद्र कुमार से 2 वर्षों से प्रशिक्षण ले रही हैं। होनहार पहलवान दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन और अपने माता पिता को दिया है। इस मौके पर सावई के सरपंच गजाधर, खेड़ा ब्राह्मण के सरपंच समय सिंह, बरौली के सरपंच जय सिंह, बहज के पूर्व सरपंच धर्मवीर फौजदार, तमरेर के पूर्व सरपंच पूरन सिंह, विजय सिंह निधि कुशवाह चरन लाल परमानंद शास्त्री आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................