खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 18 कॉलोनी में 1947 के बाद डाली गई पेयजल पाइप लाइन

खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 18 में एनसीआर के तहत 1947 के बाद कॉलोनी की गलियों में डाली गई पेयजल पाइप लाइन वार्ड नंबर 18 की अनेक कॉलोनी की गलियों में पेयजल पाइप लाइन नहीं होने से वार्ड वासियों को भारी परेशानी हो रही थी वार्ड वासियों को पेयजल दूरदराज के क्षेत्रों से लाना पड़ता पड़ता था।
कांग्रेस सेवादल के संगठक हीरालाल भूरानी व राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक किशनगढ़ बास दीपचंद खेरिया एवं वार्ड नंबर 18 के पार्षद अंकित चौधरी एवं समस्त वार्ड नंबर 18 वार्ड वासियों ने पेयजल पाइप लाइन l डलवाने पर आभार जताया एवं हर्ष व्यक्त किया






