नागौर जिले में त्यौंहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

Aug 19, 2021 - 20:18
 0
नागौर जिले में त्यौंहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) आगामी त्यौंहारों के अवसर पर जिले में कानून व शांति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाएं रखने के लिए जिले के उपखण्ड क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट आगामी विभिन्न धार्मिक उत्सवों के अवसर पर अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए उतरदायी होंगे। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस सम्बन्ध में निर्देश देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट नागौर को उपखण्ड क्षेत्र नागौर का सम्पूर्ण क्षेत्र (मूण्डवा तहसील को छोड़कर), तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मूण्डवा को तहसील क्षेत्र मूण्डवा के सम्पूर्ण क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट खींवसर, जायल, रियांबड़ी, मेड़तासिटी तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मेड़तासिटी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट डेगाना, डीडवाना तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डीडवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट लाडनूं व तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट लाडनूं, उपखण्ड मजिस्ट्रेट परबतसर व तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट परबतसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नावां, कुचामन तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट मकराना को अपने क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जो मोर्हरम, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, नवरात्रा स्थापना, विजयदशमी, ईद मिलादुन्नबी, दीपावली तथा भैया दूज आदि त्यौहारों पर स्थानीय स्तर पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने, असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी व साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति का आकलन कर पूर्ण सतर्कता बरतने, अतिसंवेदनशील स्थानों पर आवश्यक पुलिस बन्दोबस्त करने तथा कोविड-19 के तहत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................