नगरपालिका सभागार में नव निर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक हुई आयोजित

कस्बे का सौन्दर्य करण ही मेरी पहली प्राथमिकता -टकसालिया

Jan 14, 2021 - 01:21
 0
नगरपालिका सभागार में नव निर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक हुई आयोजित

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग कस्बे के मेला मैदान स्थित गांधी-नेहरु पार्क‌‌‌ में संचालित नगरपालिका में नव निर्वाचित पार्षदों की प्रथम बैठक पालिकाध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसदौरान बैठक में पार्षदों के सुझाव मांगते हुए कस्वें की साफ -सफाई, रोशनी, अतिक्रमण हटाने शहर के सौन्दर्य करण,आवारा पशुओं को पकड़वाने सहित विभिन्न मुद्दों पर पार्षदों ने अपने -अपने  विचार रखे।पार्षद मुकुट बिहारी काका ने कहा कि कस्वें के नई  सड़क स्थित अगरदत्ता की बगीची के पास जो कचरा ड़ाला जा रहा है।वह गलत है क्योकी वहां से सैकड़ों की संख्या में आम आदमी मंदिर के दर्शन करने एवं अन्य रोज मरा के कार्य के लिए आना जाना बना रहता है।लेकिन कस्वें का वहां पर कचरा ड़लने से आम आदमी उस रास्ते से निकलने से भी कतराते है।पार्षद गजानंद पचौरी ने रोशनी व्यवस्था को और भी दुरुस्त कराने की बात कही।पार्षद चन्द्रभान कौशिक ने प्रत्येक वार्ड में घर -घर कचरा पात्र देने की बात कही।जिस पर पालिका अध्यक्ष टकसालिया ने वार्डों की समस्याओं का समाधान करने का पार्षदों को अश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष टकसालिया ने कहा कि कस्वें की हर समस्या का समाधान करना मेरा कर्तव्य है।जिसे मैं पूरी लगन व निष्ठा से पूरा करने की कोशिश करुंगा।जलमहलों की नगरी अपने आप में एक अलग ही पहचान रखती है।जिसमें और भी सुन्दरता लाने का प्रयास करुंगा।जिसमें सभी पार्षदों ने सहयोग की आवश्यकता है।राजनैतिक एवं भेद भाव छोड़कर शहर को सुंदर बनायें।यह सभी पार्षदों का लक्ष्य होना चाहिए।उन्होने कहा कि मैं जनता से भी अपील करता हूं कि शहर के सौन्दर्य करण में नगरपालिका का सहयोग करें।पोलोथिन का कम से कम उपयोग करें।कचरें को कचरा पात्र में ही ड़ाले।इस मौके नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा,पालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा,पार्षद धीरज कुमार टीटू, सोमनाथ ,नीरज कपासिया, विजयवाली, गीता कोली, प्रिया सांखला, योगेश कोली सहित बड़ी संख्या में पार्षद मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................