थानागाजी सीएचसी में विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं शुभारंभ

Sep 20, 2021 - 02:44
 0
थानागाजी सीएचसी में विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं शुभारंभ

थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भँवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर जिले सहित प्रदेश की जनता को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार हमेशा प्रतिबद्ध रही है। भँवर जितेन्द्र सिंह थानागाजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 बड़े कार्यो के शिलान्यास एवं उद्धघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे ।प्रदेश के नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार नए चिकित्सा संस्थान खोलकर वहां चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की चिकित्सा टीम ने कोरोना के कुचक्र को तोड़ने में अहम सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के चिकित्साकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना संक्रमण को निष्प्रभावी बनाने में अहम योगदान दिया है जो पूरे देश में एक नजीर के रूप में साबित हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह रविवार को थानागाजी क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक सौगात विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो नवनिर्मित वार्ड निर्माण,  मिनी ऑक्सीजन प्लांट, 30 से 50 बैड क्रमोन्नत तथा मुख्य अलवर रोड से हॉस्पीटल तक सीसी रोड  शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानागाजी को 30 से 50 बेड में क्रमोन्नत करने से यहां के ग्रामीणों को और अब अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने अस्पताल परिसर में मिनी ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की किल्लत को हम सभी ने महसूस किया है। इन विषम परिस्थितियों में राज्य सरकार ने जनसहयोग से नवीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जोकि संभावित तीसरी लहर में आमजन के लिए जीवनदान साबित होंगे। उन्होंने अलवर रोड से हॉस्पिटल तक सीसी रोड का शिलान्यास भी किया। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा की कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को  देश ही नही बल्कि विदेशों में भी मॉडल के रूप में देखा गया। अलवर जिले सहित प्रदेश के चिकित्साकर्मियों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने में अहम योगदान दिया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर ग्रामीण विधानसभा सहित जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए  नए चिकित्सा उपक्रम व उपकरण खरीद के लिए विशेष बजट जारी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने विशेष प्रबंध किए हैं। स्थानीय विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री  जितेन्द्र सिंह तथा श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली के सार्थक प्रयासों से यहां की जनता को पिछले ढाई वर्ष में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने थानागाजी में बजट घोषणा के अनुसार निरंतर विकास कार्यों को गति दी है। हर ग्राम पंचायत में पेयजल योजनाओं के लिए गहलोत साहब ने करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत की है । इस अवसर पर चेयरमैन चौथमल सैनी, उप चेयरमैन सावित्री राजेश शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष रामेश्वर दयाल यादव, सरपंच कप्तान सिंह , युवा नेता लोकेश मीना, पेमाराम सैनी, बीसीएमएचओ डॉ. योगेश शुक्ल, पार्षद राकेश पंचौली , पार्षद महेन्द्र योगी , रोशन भालका , उपेन्द्र रावल, संजय यादव, राकेश चौधरी सहित गण मान्यजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पहली बार नई पहल :-
थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने पहली बार नई पहल करते हुए अथितियों का सभी समाजो के प्रतिनिधिमंडल से अलग अलग मंच पर स्वागत भी करवाया । जिसमे गौड़ ब्राह्मण समाज , हरियाणा ब्राह्मण समाज , बागड़ा ब्राह्मण समाज , कोली समाज , रैगर समाज , आदि गौड़ ब्राह्मण समाज , प्रजापत समाज , बंजारा समाज , खटीक समाज , गुर्जर समाज , राजपूत समाज , बैरवा समाज , सैन समाज , राणा समाज , जांगिड़ समाज सहित आदि समाजो एवंसंगठनों की ओर से स्वागत किया गया । 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow