10 लाख की फिरौती व अपहरण मामले के चार आरोपी चढ़े बहरोड़ पुलिस के हत्थे

Aug 17, 2021 - 01:10
 0
10 लाख की फिरौती व अपहरण मामले के चार आरोपी चढ़े बहरोड़ पुलिस के हत्थे

बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड पुलिस ने दस लाख की फिरौती व अपहरण मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशो को तीन अवैध हथियारों सहित जिंदा कारतूस व दो गाड़ियां जप्त की गई। भिवाडी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया की 11 अगस्त को बहरोड के बर्डोद जाते समय मोबाइल व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशो के द्वारा लूट व अपहरण कर मामल बहरोड थाने में पीड़ित व्यापारी ने मामला दर्ज कराया था। अपहरण व फिरौती का मामला गंभीर होने पर नीमराणा DSP महावीर सिंह व बहरोड थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। संदिग्घ लोगो को हिराशत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें पूरा मामला सामने आ गया।

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया की गिरफ्तार किए बदमाश चंद्रशेखर उर्फ मोंटी पुत्र वीरेंद्र सिंह खाती निवाशी रामपुरा नारनोल हरियाणा, जोगेंद्र यादव पुत्र पप्पू सिंह , अहीर निवाशी खापरिया बहरोड , पवन सैनी पुत्र उमेश चंद सैनी महावीर चोक नारनोल हरियाणा , तेजपाल पुत्र बजरंग सिंह निवाशी  सरुण्ड जयपुर ग्रामीण को बापर्दा गिरफ्तार किया है साथ ही वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी ब्रेजा व बोलेरो को जप्त किया है। साथ ही एक देशी कट्टा , पिस्टल , 315 बोर देशी पोना हथियार भी जप्त किये है । वहीं पकड़े गए सभी बदमाश आदतन अपराधी है जिन पर अलग अलग धाराओं में दर्जन भर मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी मोंटी ने बताया कि वारदात से तीन चार दिन पहले मोबाइल खराब होने पर दुकानदार से मोबाइल ठीक कराने गया था। जिस पर दुकानदार की दुकान में अच्छी सेल होती है और व्यापारी शाम को अपने घर जाते समय मोटी रकम लेकर जाता है। उसके बाद उसकी रेकी की गई कि व्यापारी कब अपने घर जाता है और कौन कौन इसके साथ होते है । और 11अगस्त को बहरोड के कल्याणपुरा गाँव के पास व्यापारी को बाइक से उठाकर अपनी गाड़ी में पटक लिया। जिसके बाद उसको अलग अलग जगह ले जाकर उसको यातनाएं दी और रुपये मंगाने के लिए मारपीट की। उसके बाद साहजहाँपुर ले जाकर पंजाब बैंक की डुप्लीकेट पासबुक बनवाकर 50 हजार रुपये निकाले और बहरोड के पास हाइवे के पास पटककर चले गए। वहीं इस मामले में खुलासा करने वाली टीम थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जनार्धन , मनोज , बलदेव, सोनू, ओमप्रकाश, नरेश कुमार, सुनील कुमार को पारितोषित किया जाएगा। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................