राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नाम पर धोखाधड़ी ,कोचिंग संचालक गिरफ्तार
जयपुर
राजस्थान पुलिस की सतर्कता से राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नाम पर परीक्षा के 2 घंटे पहले ही मोटी रकम देकर पेपर उपलब्ध कराने वाले शातिर ठग को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण जिले के विराट नगर थाना पुलिस एवं स्पेशल टीम ने साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र प्रसाद मीणा बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले ग्रुप का सदस्य है जोकि विराट नगर इलाके के मैड गांव में पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्सेज की परीक्षा की तैयारी के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी के नाम से कोचिंग संस्थान चला रहा था साथ ही जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद मीणा आइटीबीपी से बर्खास्त चल रहा है और इसके बाद वह गांव में कोचिंग खोलकर ट्रेनिंग का कार्य कर रहा था
तरीका वारदात
राजेंद्र मीणा द्वारा ग्राम मैड में नेशनल डिफेंस एकेडमी खोलकर उसमें कोचिंग करवाने व पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैयारी के लिए एडमिशन करता है और बाद में बेरोजगार युवकों को भर्ती परीक्षा में समय से पूर्व पेपर उपलब्ध करवाने में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करता है
घटना का विवरण
शाहपुरा निवासी सौरभ मीणा मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बेरोजगार युवक है और वर्तमान में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहा है दिनांक 28 10 2020 को वह अपने दोस्त के साथ नेशनल डिफेंस एकेडमी मैड मैं तैयारी करने के लिए एडमिशन लेने गया जहां संचालक राजेंद्र मीणा द्वारा उन्हें पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर समय से 2 घंटे पूर्व उपलब्ध करवाने राजस्थान पुलिस में भर्ती करवाने के लिए 6 लाख रुपये मैं तय किया जिसमें एडवांस में 1 लाख 20,000 देने तथा पेपर देते समय डेढ़ लाख रुपए बाकी 3 लाख सलेक्शन होने के बाद देने को कहा जिस पर उनके द्वारा राजेंद्र मीणा को 1 लाख 20,000 एडवांस दे दिए और बाकी रुपए पेपर देने में सिलेक्शन के बाद देना तय किया गया लेकिन सौरभ मीणा नी राजेंद्र मीणा की जानकारी अन्य लोगों से प्राप्त की तो उन्हें पता लगा कि राजेंद्र इसी तरह बेरोजगारों को को झांसा देकर ठगी करता है
जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि आगामी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को ध्यान मे रखते हुये युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वालों पर विशेष निगरानी रखने व आसूचना संकलन कर कार्रवाई करने के लिए डीएसटी प्रभारी उप निरीक्षक हेमराज मीणा को निर्देश दिये गये थे। जिनकी सूचना पर डीएसटी टीम व थानाधिकारी विराट नगर राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे एसआई धर्मेंद्र कुमार व टीम ने यह कार्रवाई की।