सरकार द्वारा 6 जून तक चिकित्सकों की ज्वांनिंग नही हुई तो ताला लगाकर करेगे धरना प्रर्दशन
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मीना ने चिकित्सा मंत्री एवं सीएमएचओं अलवर को मेल व ट्वीट कर भेजा पत्र सरकार द्वारा 6 जून तक चिकित्सकों की ज्वांनिंग नही हुई तो ताला लगाकर करेगे धरना प्रर्दशन
रैणी(अलवर)- अलवर जिलें के रैणी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में लगाये गये महिला एवं शिशु चिकित्सक द्वारा डयूटी ज्वांइन नही करने को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मीना ने स्वास्थय चिकित्सा मंत्री एवं सीएमएचओ अलवर को ट्विट कर एवं पत्र मेल करके चिकित्सकों पर कठोर कार्यवाही करने के साथ 6 जून तक पूर्व में लगाये गयें चिकित्सकों को ज्वांइन कराने की मांग की गई हैं
पत्र में लिखा गया की रैणी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर सरकार द्वारा पूर्व में चिकित्सक पद पर नियुक्ति की गई महिला चिकित्सक डाँ सोनिका चंद्रा एवं शिशु चिकित्सक विनोद कुमार योगी ने दिनांक 20-5-2020 गुरूवार तक ज्वांइन नही किया हैं जिसकी सूचना स्वास्थय विभाग चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तथा अलवर सीएमएचओं को मेल व पत्र ट्विट कर दी गई है साथ ही चिकित्सा मंत्री सहित राजस्थान सरकार को लिखित पत्र के माध्यम से चेतावनी भी दी गई हैं की 6 जून तक सरकार द्वारा चिकित्सकों की यदि ज्वांइनिंग नही कराई गई तो 7 जून को ताला लगाकर धरना प्रर्दशन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी ।
रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट