ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक हुई आयोजित: शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर दिए दिशा निर्देश, शाला दर्पण पर सभी सूचनाएं रखी जाए अपडेट

शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं को पारदर्शिता से किया जाए लागू, शाला दर्पण को अपडेट रखने के दिए निर्देश

Jun 25, 2024 - 18:15
Jun 25, 2024 - 20:09
 0
ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक हुई आयोजित: शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर दिए दिशा निर्देश, शाला दर्पण पर सभी सूचनाएं रखी जाए अपडेट

गोविंदगढ़ क्षेत्र में सत्र की प्रथम ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल निजामनगर में सीबीईओ विश्वजीत की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। बैठक की मेजबानी स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य पूरणसिंह मीणा द्वारा की गई। बैठक में गोविंदगढ़ ब्लॉक के सभी पीईईओ/ यूसीईईओ उपस्थित रहे।

बैठक में सीबीईओ विश्वजीत सिंह ने शिक्षा विभाग के रैकिंग बिन्दुओं पर चर्चा करते उसमे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षा विभाग के पीईईओ/अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र विद्यालयों का प्रभावी ढंग से मॉनीटरिंग कर विद्यालयों में सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी संस्था प्रधानों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने तथा सभी रिकार्ड अपडेट रखने के लिए निर्देशित किया।

वहीं सीबीईओ विश्वजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं को पारदर्शिता से लागू किया जाए तथा ऑनलाइन कार्य एवं शाला दर्पण पर सभी सूचनाएं अपडेट रखी जाएं। एसीबीईओ अकबर खान ने निष्पादन संबंधित सूचनाओं का संकलन एवं प्रभावी तरीके से निष्पादन पर बल दिया।

इस मौके पर राज्य एवं केन्द्र सरकार की शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं तथा छात्रवृत्ति, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, यूनिफॉर्म वितरण, साईकिल वितरण, निर्माण कार्य, एसीपी प्रकरण, न्यून परीक्षा परिणाम, यूनिफॉर्म सिलाई राशि, नव प्रवेश, क्रमोन्नत स्कूल, सूचना अधिकार संबंधी एवं बकाया पेंशनर प्रकरण सहित अन्य योजनाओं के निष्पादन संबंधित सूचनाओं का संकलन किया गया। बैठक के दौरान नए सत्र मे प्रवेशोत्सव के दौरान राजकीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा नए छात्रों के प्रवेश करवाने, विद्यालयों में साफ सफाई, पानी की समुचित व्यवस्था,छात्रों के लिए शिक्षण का समुचित वातावरण प्रदान करने,स्कूल परिसर में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने आदि स्कूल गतिविधियों की परिचर्चा की गई।

इस दौरान ययूसीईईओ,पीईईओ एवं कार्मिक उपस्थित रहे। जिनमें दशरथ सिंह पीईईओ सैमलाखुर्द, धर्मवीर पीईईओ नयाना, रजनी सामरिया पीईईओ बुटियाना, राकेश उज्ज्वल पीईईओ इंदपुर, अशोक अवस्थी पीईईओ मौलिया, मुनेंद्र जैमन पीईईओ रोनपुर, बुद्धराम प्रधानाचार्य जयसिंहपुराछोटा, मनोज बाली पीईईओ रामबास, आशा बड़कारिया पीईईओ खोरपुरी, तरुण अटोलिया RP, धर्मपाल मीणा RP, योगेन्द्र द्विवेदी (MIS MDM) आदि वार्ताकारों ने अपने अनुभव व सुझाव साझा किए। बैठक में ब्लॉक के विद्यालयों में प्रभावी मॉनिटरिंग कर विद्यालयों में बिजली कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्शन, एसएमसी व एसडीएमसी रजिस्ट्रेशन, शाला दर्पण ऑनलाइन फीडिंग, मिड डे मील, शालादर्पण मॉड्यूल आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान लीलावती राबाउमावि बडौदामेव, घनश्यामदास गुप्ता नोडल अधिकारी गोविंदगढ़, करणसिंह प्रधानाचार्य चिड़वाई, रवीना कुमारी प्रधानाचार्य नसवारी, नरेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य खरसनकी, राजेन्द्र मीणा प्रधानाचार्य भैसडावत, यतेंद्र गेरा राबाउमावि साकीपुर, व्याख्याता रविन्द्र सिंह इंदौरिया पीएमश्री राउमावि खेड़ामहमूद, दीपक सैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीबीईओ कार्यालय सहित ब्लॉक के सभी पीईईओ/ युसीईईओ / प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................