राजवाड़ा ग्राम पंचायत में महिला सरपंच घोषणा पत्र पर उतर रही खरी

पंचायत के लोगों का कहना कि ऐसी सरपंच बनी रहे हमेशा

Jul 24, 2021 - 22:07
 0
राजवाड़ा ग्राम पंचायत में महिला सरपंच घोषणा पत्र पर उतर रही खरी

अलवर जिले की मुण्डावर पंचायत समिति अंतर्गत राजवाड़ा ग्राम पंचायत में महिला सरपंच बनने के बाद सरपंच पंचायतवासियों के लिए अपने सपने पूरा करने के प्रयास में जुटी हुई है।सरपंच रजनी मामचंद को पंचायत निवासियों ने मत देकर 8 महीने पहले ही सरपंच बनाया।और ग्राम पंचायत के लोगों का सपना भी था कि मतों के बल किसी भी महिला को सरपंच बनाया जाए।ताकि पूर्व सरपंचों से हट कर नई सोच के साथ महिला सरपंच ग्राम पंचायत की दुर्दशा में परिवर्तन कर सके।पंचायत के लोगों का भी सपना पूरा करने में महिला सरपंच जुटी हुई है।पिछले आठ महीने में सामाजिक कुरूतियों को खत्म करने का प्रयास तो कर ही रही है व पंचायत क्षेत्र में शराब दुकानें नहीं खोलने का भी प्रयास किया।और पंचायत में कोई भी शराब की दुकान न हो,उसके लिए मापदंड भी पूरे किए।लेकिन मापदंड पूरे करने के बाद भी आबकारी विभाग की निष्क्रियता की वजह से शराब दुकान संचालित हो रही है।जिससे महिला सरपंच रजनी निराशा की भावना भी प्रकट करती है।लेकिन अभी भी सरपंच बाकी बचे हुए सपनों को पूरा करेगी।जिसकी पंचायत के लोगों को उम्मीद है चुनाव लड़ने से पहले जो घोषणा पत्र पंचायत में वितरित किए थे,उन बिंदुओं पर सम्पूर्ण कार्य करवाने का पांच साल के कार्यकाल में सरपंच का लक्ष्य है।बीते छोटे से कार्यकाल में नरेगा के तहत कच्ची सड़क का निर्माण भी करवाया।ऐसी सड़क पंचायत समिति की अन्य पंचायतों में देखना मुमकिन नहीं लगता।घोषणा पत्र में नजदीकी अस्पतालों तक मरीजों के लिए साधन की व्यवस्था करना,बुजुर्गों के लिए घूमने मनोरंजन व युवाओं के लिए दौड़ने का खेल मैदान ग्रीन पार्क बनाना,अतिक्रमण मुक्त करवा स्थाई समाधान करवाना,शमशान में सही रूप में मरम्मत कार्य करना,गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना,नशे से मुक्ति दिलवाना,सड़क गलियों में पानी भराव से छुटकारा,ग्राम पंचायत की योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुचाना,पशु औषधालय खुलवाने सहित अन्य कार्य ग्राम पंचायत के हितों में कार्य करवाने के लक्ष्य को पूरा होने को ग्राम पंचायत निवासी विश्वाश जीता रहे है।सरकार पंचायत राज्य चुनावों में कई जगह महिला सीट भी आरक्षित करती है।लेकिन मेरे चुनाव लड़ने से पहले जरनल सीट आरक्षित की थी।उसके बाद भी पंचायत निवासियों ने महिला को सरपंच बनाया।एक कहावत जो कि संघर्ष व प्रयास करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है,यह कहावत राजवाडा महिला सरपंच निभा रही है।क्योंकि ग्रामवासियों की उम्मीद व भरोशे पर ठेस ना पहुचे।सरपंच हर सम्भव प्रयास पर पंचायत निवासियों के लिए खरा उतरने के प्रयास में जुटी है।व ग्रामीणों को उम्मीद भी है कि यह महिला सरपंच अपने घोषणा पत्र में लिखे बिंदुओं को अवश्य पूरा करेगी।ग्राम पंचायत की उप सरपंच भी महिला मंजू देवी है।दोनों महिलाओं ने कंधे से कंधा मिला रखा है।ताकि विकास में अधिक से अधिक गति प्रदान हो।पंचगण भी महिला सरपंच के बीते हुए आठ महीने के कार्यकाल की प्रसंसा कर रहे है व आगे भी उम्मीद जता रहे है।


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................