जलझूलनी एकदशी महोत्सव मनाया , ठाकुरजी ने सरोवर में किया जल विहार
भीलवाड़ा/ बृजेश शर्मा
शाहपुरा तहसील श्रेत्र सहित कस्बे के चारभुजा, मथुराधीश, जगदीश मंदिर, श्रीराम मंदिर सहित सभी मंदिरों में जल झूलनी एकादशी महोत्सव कोरोना गाईड लाईन के अनुसार मनाया गया। चारभुजा मंदिर में प्रातरू अभिषेक के साथ विशेष पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान हुए। भगवान की प्रतिमा को श्रृंगारित कर झांकी सजाई गर्ठ। मंदिर में आकर्षक विद्युत सजावट के साथ फूलों से सजाया। मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ जमा नही हो इसके लिए मंदिर प्रबन्धन समिति ने द्वार पर बेरीकेट लगाकर दूर से श्रृद्धालुओं को झांकियों के दर्शन करवायेगये। दिन में श्रृंगारित भागवान के सजे बेवाण पुजारी लेकर सरोवर पर गये जहां ठाकुरजी को बेवाण में बिठाकर सरोवर में जल विहार करवाया गया। मंदिर में महाआरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।
एकादशी महोत्सव की पूर्व संध्या पर मंडलेश्वर महादेव मंडली द्वारा संदर कांड का पाठ एवं भजन संध्या हुई। इस मौके पर पुजारी गोपाल, चन्द्र प्रकाश, गणेश, हीतेश पाराशर, पंकज सुगंधी, मुकेश शुक्ला, हेमंत, शिवदत्त, रविदत्त, अनुज पोंडरिक, राजेन्द्र शुक्ला, गिरीराज उपाध्याय, सुनील, सुशील पटवा आदि द्वारा गाये राम नाम के हीरे मोती क्यों बिखराऊ गली गली...., डमरू वाले बाबा तुम को आना होगा...... भजनों पर श्रृद्धालु झूम उठे।