गोविंदगढ़ में हुआ उपखंड स्तरीय जनसुनवाई: खरसनकी में कच्ची शराब बंद कराने की मांग, अवैध प्लाटिंग पर निर्माण की शिकायत दी

जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगरपालिका गोविंदगढ़ में चक्कर काटने को लेकर भी शिकायत हुई दर्ज

Oct 11, 2024 - 19:43
 0
गोविंदगढ़ में हुआ उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:  खरसनकी में कच्ची शराब बंद कराने की मांग, अवैध प्लाटिंग पर निर्माण की शिकायत दी

गोविंदगढ़ पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई। उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार रमेश खटाणा ने जनसुनवाई की अध्यक्षता की। इस जनसुनवाई में 8 परिवाद प्राप्त हुए, जो कि सड़क, मनरेगा, अवैध प्लाटिंग पर निर्माण, जन्म प्रमाण पत्र, कच्ची शराब बंद कराने के लिए एवं सरकारी स्कूल के आगे नाली निर्माण को लेकर थी। ग्राम पंचायत खरसनकी की महिलाओं ने गांव में बिक रही अवैध एवं हथकढ़ शराब पर रोक लगाने की मांग की।

बत्तन देवी, हरचंदी, शीला देवी ने बताया कि पूर्व में भी थाना एवं जनसुनवाई में उनके द्वारा शिकायत दर्ज करा दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वहीं पुलिस के द्वारा आरोपियों को ले जाया जाता है और छोड़ दिया जाता है। जिससे कि वो उनके घर पर आकर धमकी भी दे रहे हैं। अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आगामी होने वाले रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में उनका गांव चुनाव का बहिष्कार तक कर देगा। 

वहीं दूसरी ओर अवैध प्लाटिंग में तहसीलदार गोविंदगढ़ के द्वारा रोक के बाद भी हो रहे पक्के निर्माण एवं बिजली कनेक्शन को लेकर शिकायत दर्ज की गई। जिसमें बताया गया कि कृषि भूमि पर लगातार पक्के निर्माण किए जा रहे हैं और अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

रामबास निवासी घनश्याम सैनी ने तीन माह से जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगरपालिका गोविंदगढ़ में चक्कर काटने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को जन्म प्रमाण पत्र पर बनाने के लिए लगाया हुआ है, वो लगातार चक्कर कटवा रहा है लेकिन उनके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहा है। इस जनसुनवाई में तहसीलदार रमेश खटाणा, विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा, SDM निजी सचिव अंकित सपड़ा, सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा, PWD AEN तेज सिंह, सहायक कृषि अधिकारी अली हसन, PHED JEN संजय कुमार, JEN बिजली विभाग अजय सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................