रामबास ग्राम पंचायत ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे पशुओं के लिए पानी की बनवाई खेल
गोविंदगढ़ अलवर
राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य सचिव के द्वारा प्रत्येक गांव / कस्बे में पशु-पक्षियों के चारा, दाना-पानी की व्यवस्था किये जाने के सबंध में निर्देश दिए गए। जिसमे आज गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामबास में भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, कुटी मंदिर ,वानखंडी महादेव मंदिर ,बंजारा बस्ती , चकली वाले कुए पर परिंडे बांधे गए। और वहां पर इनमें पानी डालने के लिए जिम्मेदारियां दी गई जिससे कि पक्षियों को इस भीषण गर्मी में पानी मिल सके और कोई भी पक्षी प्यास ना रहे।
इसके साथ ही पशुओं के लिए पानी के खेल कुटी मंदिर वानखंडी महादेव मंदिर चकली वाले कुए एवं बंजारा बस्ती में बनवाई गई और इन्हें भरने की जिम्मेदारियां सौंप गई जिससे कि पशुओं को पानी उपलब्ध हो सके और कोई भी पशु प्यास ना रह सके। इसके अलावा पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था की गई है और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की गई है।
ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे गए साथ ही पशुओं के लिए पानी की खेल बनवाई गई है जिससे कि इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सके। इसके लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंप गई है और इनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी जिससे की गर्मी में पशु पक्षियों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े। सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद उर्फ कन्ना ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद शर्मा, कक्कू शर्मा दिनेश शर्मा सहित रामबास ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे।