निर्माणधीन पीएचसी भवन से लाखों का सामान चोरी, पुलिस ने चार को गिरफ्तार, माल बरामद

Jul 11, 2020 - 00:09
 0
निर्माणधीन पीएचसी भवन से लाखों का सामान चोरी, पुलिस ने चार को गिरफ्तार, माल बरामद
निर्माणधीन पीएचसी भवन से लाखों का सामान चोरी, पुलिस ने चार को गिरफ्तार, माल बरामद

रामगढ़,अलवर 
रामगढ़- कस्बा अलावडा में निर्माणधीन पीएचसी भवन में फिटिंग के लिए आए पंखे, ट्यूब लाइट,  पानी की टंकी, पाइप लाइन,केबल और सबमर्सिबल मोटर पम्प लगने से पहले हुए चोरी के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार चोरों को किया गिरफ्तार कर पंखे और अन्य सामान पानी के लिए लगी बोरिंग मोटर सहित सभी सामान किया बरामद। इस संबंध में पीएचसी निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के साइड इंचार्ज दिनेश कुमार पुत्र मन्नूराम निवासी बांबोली ने रामगढ़ थाने में  मामला दर्ज कराया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने एसपी तेजस्विनी गौतम, डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशानुसार अलावडा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना, कांस्टेबल मूल्याराम, सुगर और दीनेश की टीम गठित कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शक के आधार पर मोहन सिंह पुत्र हरिसिंह जाति जाटव और मनोज पुत्र तीर्थ जाति जाटव, जसविंद्र पुत्र मौजीराम, और अजय पुत्र जगदीश जाति खटीक को पूछताछ के लिए बुलाया गया और सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल कर लिया गया।  पुलिस द्वारा चोरी किए गए पंखे एवं अन्य सामान बरामद कर चारों को गिरफतार कर थाने में पेश किया। पुलिस द्वारा चोरों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इनसे और भी चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है 

  • रामगढ़ से संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow