शिक्षिकाओ को प्रशिक्षण मे सीखाऐ बचाव के गुर

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) केशरी सिह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे बालिकाओ को छ: दिवसी गैरआवासी रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का सोमवार को समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहाडी ब्लाक की सीबीईओ नीलकमल गूर्जर ने अध्यक्षता की है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले संभागी शिक्षक अपने अपने विघालयो में छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाऐगे।जिन्होने गैर आवासी शिविर मे लगातार छ: दिन भाग लेकर 70 संभागीयो नेप्रशिक्षण प्राप्त किया है।इस अवसर पर नीलकमल गूर्जर ने आज समय के बदलाव को देखते हुए बालिका व महिलाओ को आत्म रक्षा के गुर सीखने पर बल देते हुए कहॉ की आज हर तरफ महिला पर अत्याचार की खबर सुनने व प्ढने का मिलती है इसलिए बेटियो को अपनी रक्षा के लिए यह कदम आवश्यक है। इस अवसर पर एमटी सुनीता चोधरी सरोज यादव, संध्या अरोडा बीना चोधारी व कैम्प प्रभारी राजरिषी महोर आदि मौजूद थे।






