महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विधायक वाजिब अली के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Mar 27, 2021 - 08:42
 0
महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विधायक वाजिब अली  के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन)  महाराजा सूरजमल युथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम कार्यवाहक ए डी एम हेमंत कुमार को ज्ञापन देते हुए नगर से विधायक वाजिब अली के खिलाफ इलाके में धार्मिक आधार पर भेदभाव करने व साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए  कार्यवाही करने की मांग की है जिससे एक विधायक की बजह से क्षेत्र में तनाव ना फैले और यदि ऐसा व तो इसके लिए विधायक व सरकार जिम्मेदार होगी साथ ही कार्यकर्ताओ ने  वाजिब अली के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
 ज्ञापन में महाराजा सूरजमल युथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने कहा है कि सरकार में उधारी के विधायक वाजिब अली के संरक्षण में आए दिन गोकशी गौ तस्करी, ऑनलाइन ठगी, जुआ सट्टा का कारोबार तीव्र गति से चलाया जा रहा है और अतिक्रमण के नाम पर नगर में संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटवाया गया व् कई दुकानों को तुड़वाया गया है लेकिन वहीँ मदरसा जो अवैध तरीके से अतिक्रमण कर नाले पर बना हुआ है उसे पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा गया है | इसी प्रकार एक धर्म विशेष के लोगों को लाभ देने के लिए सीकरी कस्बा में 72 दुकानों को तुड़वाया जा रहा है । विगत 20 फरवरी को विधायक के नाम का स्टिकर लगी हुई गाड़ी में 2 किवंटल गौमांस स्थानीय लोगो व पुलिस ने जप्त किया था लेकिन उसमे आज तक विधायक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है । इस इलाके में ऑनलाइन ठगी का कारोबार इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिससे देश के किसी न किसी राज्य की पुलिस आए दिन नगर विधानसभा क्षेत्र में दविश देने को मजबूर रहती है | अतिक्रमण के नाम पर सांप्रदायिकता फैलाने का एक विशेष षड्यंत्र चल रहा है जिसका विरोध किसान नेता नेम सिंह फौजदार द्वारा किया गया तो विधायक द्वारा उनके खिलाफ की गयी गलत टिप्पणी विधायक की ओछी मानसिकता को दर्शाता है । नगर क्षेत्र में विधायक के शह के चलते चपरासी और सिपाही से लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तक खुलकर लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त है । विधायक के पिता हाजी शेरु के खिलाफ एसीडी में मुकदमा भी दर्ज है  ।लिहाजा एक सच्चे जनसेवक के खिलाफ की गयी गलत टिप्पणी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए या तो सरकार इनसे माफी मंगवाए या इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाए अन्यथा कोई भी दंगा फसाद होता है तो उसके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी ।इस मौके पर महेश फौजदार विजय सिंह सुखदेव अभिषेक विष्णु सतीस योगेंद्र जाट ने कहा की समाज ही नहीं हर जाति वर्ग में इस टिप्पणी को लेकर गहरा विरोध है इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |इस मौके पर महेश फौजदार विजय सिंह खोहरी सुखदेव अभिषेक विष्नु सतीश योगेंद्र सहित सैकड़ों युवाओं ने  आक्रोश व्यक्त किया ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................