बाईक रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

Jun 20, 2020 - 02:12
 0
बाईक रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

बयाना भरतपुर

बयाना 19 जून। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय शिक्षकों व कर्मचारीयों की ओर से कस्बे में बाईक रैली निकालकर लोगों को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया। रैली को उपखंड अधिकारी एवं इंसीडैंट कमांडर सुनील आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कस्बे के उपखंड अधिकारी कार्यालय से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों व बाजारों एवं चैराहों से होते हुए वापस उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में तहसीलदार जीपी बंसल, प्रधानाचार्य श्रीधर गुर्जर, दिनेश तंवर, बीईओ कप्तानसिंह, देवेन्द्र शर्मा, लुपिन काॅर्डीनेटर जेपी यादव, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे। रैली में शामिल कर्मचारी हाथों में कोरोना से बचने के उपायों से संबंधित नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए हुए व नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने रैली में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों और मुंह पर मास्क लगाने सहित अन्य नियमों का पालन कर कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है।

 संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow