अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
*विद्यालय हुआ क्रमोन्नत*
*राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाने पर गांव वासियों ने एडवोकेट बस्तीराम यादव का साफा बांधकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री, गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री,डॉक्टर करण सिंह यादव पूर्व सांसद और डॉक्टर आरसी यादव का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कलवाड़ में आयोजित किया गया।
*दो नकबजन गिरफ्तार*
*टहला पुलिस ने नकबजनी का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।*
*थानाप्रभारी सुनील टांक ने बताया कि अज्ञात बदमाश ग्राम पालपुर में मोटर पार्टस की दुकान की शट्टर व ताला तोडकर सामान व रुपए चोरी कर ले गए थे। नकबजनी की वारदातों में चालानशुदा अपराधियो को सुचीबद्ध कर अनुसंधान किया गया। पूर्व मे चालानशुदा आरोपी श्रीराम मीना व अनिल शर्मा को हिरासत में लिया गया।जिन्होंने पूछताछ में नकबजनी करना स्वीकारा है।
*चार महिलाएं गिरफ्तार*
*शहर कोतवाल राजेश शर्मा के अनुसार बावरिया जाति की चार महिलाओं को घूमते गिरफ्तार किया है।ये महिलाएं जेब तराश है।
*झगड़े में कुएं में कूदी*
*रैणी थाना क्षेत्र में मियां बीबी में झगड़ा होने पर बीबी ने कुएं में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।इधर,थानाप्रभारी ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
*देशी शराब*
*खेड़ली थानाप्रभारी हनुमान सहाय के अनुसार एक जने को इक्यावन देशी शराब के पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है।
*आखिर मिल गई खोपड़ी*
*भिवाड़ी थर्ड थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार अपनी ही पत्नी की हत्या कर शरीर के सात टुकड़े जगह जगह पटकने के आरोपी पति की निशानदेही पर घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर मृतका की खोपड़ी नाले से जब्त कर ली गई है।आरोपी ने मृतका की खोपड़ी को झाड़ियों में फेंका था।झाड़ियों को कटवाने पर खोपड़ी नहीं मिली लेकिन कुछ दूर खोपड़ी नाले में मिल गई।शायद जानवर खोपड़ी को घसीट कर नाले तक ले गए होंगे।
मुण्डावर
*मुंडावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के अनुसार बाइक चोरी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है।साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है।*
बहरोड़
*बहरोड़ थानाप्रभारी विनोद सांखला के अनुसार शराबियों और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
* नीट परीक्षार्थी रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगे*
* 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने रोडवेज की बस में निशुल्क यात्रा की छूट देने का निर्णय किया
* मोर का शिकार करने के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार*
* वन विभाग ने सरिस्का बाघ परियोजना में बावरियों की ढाणी में मोर का शिकार करने के मामले में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने मोर का गिलोय से शिकार किया था
* सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना लगाने पर 26 लोगों के चालान काटे*
* कठूमर में प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना लगाने पर 26 लोगों के चालान काटे कार्रवाई में विकास अधिकारी दिनेश कटारा, नायब तहसीलदार अशोक शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी श्याम सुंदर आदि मौजूद थे
* गैराज में खड़ा ट्रैक्टर हुआ चोरी*
* मालाखेड़ा कस्बे के समीपवर्ती गांव कोठारी का बास में फार्मट्रेक ट्रेक्टर घर में बने गैराज में खड़ा था जिसे रात्रि को चोर चोरी कर ले गए
राजीव श्रीवास्तव