राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल के तहत प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Sep 1, 2020 - 00:25
 0
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल  के तहत  प्रदर्शन कर  सौंपा ज्ञापन

महुआ दौसा  

महुआ  31 भारतीय जनता पार्टी मंडल महवा शहर एवं महवा देहात के कार्यकर्ताओं ने  कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विद्युत विभाग द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी फर्जी वीसीआर और फ्यूल  चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने के विरोध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय महवा पर धरना दिया और अधिशासी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम के नाम ज्ञापन दिया इसी अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल  मीणा ने महवा थाने पहुंचकर एसडीएम रवि विजय महवा पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा ,महवा नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता को बुलाकर प्रशासन की मनमर्जी के खिलाफ हल्ला बोला और अपने तल्ख लहजे में अधिकारियों  कर्मचारियों को जनता को प्रताड़ित करने के कारण कड़ी फटकार लगाते हुए सावधान किया। इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने  महवा बाजार में पानी के भराव को लेकर कहा की 30 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जो बाजार में  दुकानों में पानी भर गया इसका कारण बताइए और नालों की सफाई का बजट 10 लाख कहा गया इसका हिसाब मांगा ।

पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी को महवा क्षेत्र में चल रहे सट्टा बाजार , अवैध शराब बिक्री क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराध को लेकर खिचाई की । वही महुआ नगरपालिका में मनमर्जी से हो रहे टेंडर , और सड़क व नाला निर्माण में चल रही धांधली को लेकर नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा को लताड़ा । महवा क्षेत्र में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन  को आगाह करते हुए कहा कि आम जनता प्रशासन की निरंकुशता से त्रस्त है  विभागों में भारी भ्रष्टाचार है आम जनता के कार्य समय पर  नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी महसूस हो रही है  इसलिए अधिकारी कर्मचारी अपना रवैया सुधारते हुए आमजन की जनसुनवाई करो उनके समस्याओं को तुरंत हल करने का के लिए कहा वहीं क्षेत्र के मंडावर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडावर बिजली घर पर खेडला मंडल द्वारा खोहरा मुल्ला बिजली घर पर प्रदर्शन कर  ज्ञापन सौंपा

 इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा पूर्व मंडल अध्यक्ष विमल जैन,महुआ देहात मंडल अध्यक्ष अमर सिंह खींची, जिला मंत्री हेमेंद्र तिवारी, महवा शहर मंडल उपाध्यक्ष सतीश  सोनी ,शैलेश शर्मा पाली, मंडल महामंत्री विनीत बंसल, मनोज गुर्जर, जिला कार्यसमिति सदस्य गजानंद शर्मा, बृज लाल मीणा अभिषेक शर्मा सांथा, रामदयाल जाटव, भगवान सहाय तिवारी ,दिनेश सैनी,   ,राजेंद्र  गोयनका ,राकेश बंसल, महेश मीणा बरकी , गोलू सरीन सहित दर्जनों भाजपा  कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow