फ्यूल चार्ज बढ़ाने,स्थाई शुल्क व यूनिट की रेट बढ़ाकर बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी करने के विरोध मे मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Sep 1, 2020 - 01:14
 0
फ्यूल चार्ज बढ़ाने,स्थाई शुल्क व यूनिट की रेट बढ़ाकर बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी करने के विरोध मे मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

राजगढ़

राजगढ़:- भारतीय जनता पार्टी मंडल राजगढ़ की ओर से प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पांच बार फ्यूल चार्ज बढ़ाने,स्थाई शुल्क व यूनिट की रेट बढ़ाकर बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी करने के विरोध में मंडल प्रभारी मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर धरना कर कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका। ज्ञापन में बताया कि कोरोना काल के 4 महीने के बिजली के बिल माफ किए जाए, फ्यूल चार्ज व स्थाई शुल्क के नाम पर की गई वृद्धि वापस ली जाए। किसानों को दी जा रही सब्सिडी को पुनः लागू की जाए। बिजली कटौती बंद की जाए। किसानों की अवैध रूप से भरी जा रही वीसीआर पर रोक लगाई जाए सहित अनेक मांगे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रखी। मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने लोगों से वादा किया कि विद्युत दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी। किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कस्बे में 24 घंटे में 24 बार लाइट जाती है लेकिन लाइट आने का कोई पता नहीं होता है। शहर की विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की। व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर 7 दिन बाद आंदोलन करने की बात कही।

राजगढ़ संवाददाता- महावीर सैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow