बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में दिया धरना व ज्ञापन

बड़ौदामेव,अलवर
31 अगस्त 20 सोमवार
भाजपा मंडल बड़ौदा मेव द्वारा मण्डल अध्यक्ष देवाराम शर्मा की अध्यक्षता में बिजली दरो में वृद्धि के खिलाफ धरना ,व ज्ञापन कनिष्ठ सहायक अभियंता कार्यालय पर दिया गया ।
भा जपा कार्यकर्ता सुबह 10 बजे धरने पर बैठे औऱ गहलोत सरकार के खिलाफ नारे बाजी की औऱ सरकार द्वारा किये गए वादों को याद दिला कर बिजली बिलों को माफ करने को लेकर ज्ञापन दिया , धरने में भाजपा जिला महामंत्री रामवतार चौधरी ,जिला कार्यकारणी सदस्य कमल भादवा , मण्डल महामंत्री पुष्पेंद्र गर्ग , संजय जाटव ,समसुद्दीन,,अशोक शर्मा,ब्रह्मानंद,पूर्व सरपंच निहाल सिंह,राजेश जैन,रणजीत सिंह यादव ,ओमप्रकाश चौधरी,मुकेश यादव,अमर चंद यादव,अशोक शर्मा,धारा सिंह मोनू नागर,राजेन्द्र,मनीष,रामेश्वर,सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बड़ौदामेव से रामबाबू शर्मा






