मेधावी छात्र तुषार अग्रवाल ने CBSE बोर्ड परीक्षा विज्ञान संकाय में 93.40 प्रतिशत प्राप्त कर किया नाम रोशन , बनना चाहता है IIT इंजिनियर

Jul 15, 2020 - 00:43
 0
मेधावी छात्र तुषार अग्रवाल ने CBSE बोर्ड परीक्षा विज्ञान संकाय में 93.40 प्रतिशत प्राप्त कर किया नाम रोशन , बनना चाहता है IIT इंजिनियर
मेधावी छात्र तुषार अग्रवाल ने CBSE बोर्ड परीक्षा विज्ञान संकाय में 93.40 प्रतिशत प्राप्त कर किया नाम रोशन , बनना चाहता है IIT इंजिनियर

बयाना,भरतपुर 
बयाना (14 जुलाई)। बयाना कस्बे के सुभाषचैक निवासी मेधावी छात्र तुषार अग्रवाल ने 12 वीं कक्षा की विज्ञान संकाय की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार व विधालय परिवार सहित कस्बे का भी नाम रोशन किया है। यह परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ था। तुषार की इस उपलब्धि के बाद उसके परिवार में उत्सव का माहौल है। मिठाईयों व बधाईयों का तांता लगा है। उसके पिता शशिकांत झालानी स्पेयर पार्ट्स व्यवसायी है। जिनकी दुकान सुभाष चैक पर हैं। मां मीना देवी भी ग्रेजुएट है जो गृहणी महिला है। तुषार पढने में शुरू से ही होशियार और व्यवहारिक रूप से काफी समझदार है। वह पढने के अलावा अपने पिता के कारोबार में भी हाथ बंटाता है उसने बताया कि वह आई आईटी इंजीनियर बनकर देश की सेवा और देश के नवनिर्माण में सहयोग करना चाहता है। तुषार भरतपुर के डीपीएस स्कूल में पढता है। जो बयाना से भरतपुर डेली अप डाउन कर क्लास अटैंड करता था। उसने 10वीं तक की पढाई यहां के गांव विड्यारी स्थित विजय लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। मेधावी तुषार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया है। उसने शारिरिक शिक्षा में 99 प्रतिशत, गणित में 97  फिजिक्स और कैमिस्ट्री में 95.-95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow