रोडवेज की दो बसें और चलाई,मिलेगी राहत

बयाना जयपुर के बीच एक रोडवेज बस शुरू करने के बाद अब कल से रोडवेज की दो और बसें यहां से जयपुर तक दौडने लगेंगी।बयाना जयपुर के बीच रोडवेज की बसों का संचालन पुनः शुरू करने से यात्रीयों को काफी सहुलियत मिलेगी।रोडवेज बसों से जाने व आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रिनिंग व सेनेटाइजिंग आदि की विशेष व्यवस्था की गई है। बिना मास्क पहने यात्रीयों को बसों में प्रवेश वर्जित बताया है।

Jun 12, 2020 - 01:14
 0
रोडवेज की दो बसें और चलाई,मिलेगी राहत

बयाना भरतपुर

बयाना 11 जून। कोरोना संक्रमण व लोकडाउन के बाद लम्बी अवधि से बंद पडी रोडवेज की बसों को अब यहां एक एक कर शुरू किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व बयाना जयपुर के बीच एक रोडवेज बस शुरू करने के बाद अब कल से रोडवेज की दो और बसें यहां से जयपुर तक दौडने लगेंगी। यहां के रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी गंगाराम पाराशर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार को भरतपुर से सुबह 7 बजे चलकर 8.30 बजे बयाना होते हुए जयपुर जाने व जयपुर से वापस दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर 5 बजे बयाना और यहां से चलकर 7 बजे भरतपुर पहुंचने वाली रोडवेज बस आज यात्रीयों के अभाव में नही चलाई जा सकी। जो शुक्रवार से चलाई जाएगी। इसी प्रकार आज गुरूवार को जयपुर बयाना के बीच में एक और रोडवेज बस शुरू की गई है। जो रोजाना जयपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर 7.30 बजे बयाना पहुंचेगी व रात्रि विश्राम बयाना कर सुबह 6 बजे बयाना से जयपुर के लिए रवाना होगी। जहां से पुनः दोपहर 3.30 बजे बयाना को रवाना होकर सांय 7.30 बजे यहां पहुंचा करेगी। बयाना जयपुर के बीच रोडवेज की बसों का संचालन पुनः शुरू करने से यात्रीयों को काफी सहुलियत मिलेगी।रोडवेज बसों से जाने व आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रिनिंग व सेनेटाइजिंग आदि की विशेष व्यवस्था की गई है। बिना मास्क पहने यात्रीयों को बसों में प्रवेश वर्जित बताया है। ज्ञात रहे कोरोना व लाॅकडाउन के चलते बयाना से जयपुर के बीच चलने वाली रोडवेज व लोकपरिवहन सहित करीब डेढ दर्जन निजी बसें तभी से बंद पडी है।इनके अलावा बयाना से भरतपुर, हिण्डौन, बाडी, बसेडी, धौलपुर, रूपवास, वैर, भुसावर व तालचिडी आदि मार्गों पर चलने वाली तमाम रोडवेज, प्राईवेट व लोकपरिवहन की बसें व अन्य डग्गेमार वाहन भी अभी तक संचालित नही हो पाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।  

राजीव झालानी की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow