किसान यूनियन की बैठक में खाद बीज व बिजली मुफ्त और कर्जा माफ करने की मांग
बयाना,भरतपुर,राजस्थान
बयाना (24 अगस्त)। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की बैठक यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र सिंह कंसाना की अध्यक्षता में हुई जिसमें यूनियन के सदस्यों व कार्यकर्ताओं सहित अन्य किसानों ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए कंसाना ने कहा कि किसान यूनियन ने हमेशा किसानों व मजदूरों और युवाओं के हको के लिए संघर्ष किया है। जबकि भाजपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे है जो नूरा कुश्ती की भांति लडाई दिखाकर देश की जनता और किसान मजदूरों व युवाओं का शोषण करने में लगे है। इनमें से किसी को भी किसानों मजदूरों, युवाओं व महिलाओं के हितों की कोई चिंता नही है। उन्होंने सभी कृषि आदानों व किसानों एवं खेतीबाडी के काम आने वाली सभी चीजांे, उपकरणों व मशीनरीयांें पर केन्द्र सरकार की ओर से टैक्सों में भारी बढोतरी करने का विरोध करते हुए पूर्व की भांति किसान उपयोगी सभी चीजों व यंत्रों को टैक्स फ्री किए जाने व डीजल पैट्रोल को जीएसटी में शामिल करने और किसानों की फसलों का मूल्य उनके श्रम व लागत और जमीन के आधार पर तथा उनका मुनाफा तय कर निर्धारित किए जाने की भी मांग की। बैठक में अन्य वक्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकारों पर किसानोें से झूठे वादे करने के आरोप लगाते हुए किसानों के कर्जे माफ करने व बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरीयां व रोजगार दिलाने की मांग करते हुए आने वाले दिनों में जिला व प्रदेश स्तर पर देशभर में धरने प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का आंदोलन चलाने की भी चेतावनी दी। बैठक में बताया गया कि किसानों व मजदूरांे की समस्याओं एवं आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए 25 अगस्त को यूनियन के दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिषीपाल अम्बावता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट