बकाया राशि को लेकर नगर पालिका व बिजली विभाग हुए आमने-सामने
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ सुभाष वर्मा) उपखण्ड कुम्हेर में बकाया राशि को लेकर दो विभाग आमने-सामने हो गए हैं। कुम्हेर में सहायक अभियंता कार्यालय ने नगर पालिका कार्यलय को 1 करोड़ 37 लाख और नगर पालिका कार्यालय ने सहायक अभियंता कार्यालय को 1 करोड़ 67 लाख की बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। बिजली विभाग कुम्हेर के सहायक अभियंता सुखवीरसिंह ने नगरपालिका को बिल का बकाया लगभग 1 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि जमा कराने का नोटिस भेजा तो नगर पालिका कुम्हेर के अधिशाषी अधिकारी शशिकांत शर्मा ने भी बिजली विभाग को पालिका की जमीन की बकाया लगभग 1 करोड़ 67 लाख से भी अधिक राशि जमा कराने का नोटिस भेजकर बिजली विभाग को हैरान कर दिया है। अब कुम्हेर में नगरपालिका और बिजली विभाग एक दूसरे को बकाया राशि जमा कराने को लेकर आमने-सामने हो गए हैं। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि पालिका लगातार बिजली विभाग को जमीन की बकाया राशि जमा कराने के लिए नोटिस भेजे हैं लेकिन विभाग ने बकाया राशि अभी तक जमा नही कराई है। वही सहायक अभियंता सुखवीरसिंह ने पत्रिका को बताया कि नगरपालिका कुम्हेर कार्यालय के अधीनस्थ कुल 25 विद्युत कनेक्शन हैं जिन पर वर्ष 2016-17 से विभाग का लगभग 1 करोड़ 37 लाख बकाया चल रहा है। पालिका को कई बार नोटिस भी दिए गए हैं यदि बकाया राशि जमा नहीं कराई गई तो कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ नगरपालिका द्वारा बिजली विभाग को जमीन की बकाया राशि जमा कराने के लिए दिए गए नोटिस के बारे में सहायक अभियंता ने बताया कि नगरपालिका के आरोप बेबुनियाद हैं।
बिजली विभाग की तरफ पालिका कार्यालय की बकाया राशि - भूमि आवंटन 666.66 वर्गगज राशि 6233271, भूमि आवंटन 10.81 वर्गगज 83237 और भूमि आवंटन 1111.11 वर्गगज 10388888 रुपये की राशि । तीन भूखंडों की बकाया राशि 16705396 अधिशाषी अधिकारी कुम्हेर के नाम जमा कराने के लिए निगम के लिए नोटिस भेजा है।