स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित:रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता आई

Jan 14, 2024 - 19:47
 0
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित:रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता आई

ग्राम कल्याणपुरा खुर्द-भालोजी में रक्तदाता सम्मान समारोह व सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन


कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)  बाबा जाटड़े वाले महाराज ग्राम कल्याणपुरा खुर्द विकास समिति के तत्वाधान में स्व. श्रीमती धूमली देवी की पुण्यतिथि पर दसवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित हुआ। इस मौके पर युवाओं ने बढ़-चढकऱ रक्तदान करते हुए कुल 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इसके उपरान्त ग्राम भालोजी स्थित नेकी गिर गौ फॉर्म पर रक्तदाता सम्मान समारोह व सामाजिक सम्मेलन का आयोजन विधायक हंसराज पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जहां सभी रक्तदाताओं को दुपट्टा ओढ़ाकर व हेलमेट भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पटेल ने कार्यक्रम की शुरूआत स्व. श्रीमती धूमली देवी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज से 30-40 वर्षो की तुलना में समाज में रक्तदान को लेकर बेहद जागरूकता आई है। अब लोग विशेषकर युवा बढ़-चढकऱ रक्तदान करने लगे है। जिससे मनुष्य के जीवन को बचाने में अमूल्य योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए धन्यवाद-आभार प्रकट किया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐसे आयोजन किये जाने का संदेश दिया।

पटेल ने कहा कि ग्राम कल्याणपुरा खुर्द शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवनीत सिंह राजपुरोहित ने ईआरसीपी के मुद्दे पर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, उप प्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, भारतीय किसान संघ के मंत्री डालचन्द, शिक्षाविद् विजय सिंह कसाना, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर, बानसूर के अध्यक्ष एड. अशोक भरगड़, एड. मनोज चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर कवि कुमार सिद्धार्थ ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। संचालन प्रो. जगराम गुर्जर ने किया। संयोजक सुरेश चंद कसाना ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर स्व. धूमली देवी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, भाजपा नेता यादराम जांगल, पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र कुमार सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर, युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश रावत, युवा नेता महेन्द्र गुर्जर, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कमल सैनी, अभिषेक मोरीजावाला, पार्षद मुखिया पायला, नरेन्द्र रावत, सतीश सराधना, रामचन्द्र मीणा, निहाल सिंह मीणा, एईएन दीपक मीणा, हंसराज रावत, रामप्रताप रावत, नीरज भारती, अशोक आर्य, प्रो. अशोक सिंह, प्रो. पी.सी. जाट, दाताराम बावता, मालीराम कम्पाउन्डर, सेडुराम कसाना, रामावतार गुर्जर, लीलाराम, कैलाश कम्पाउन्डर, किसान नेता रोहिताश कसाना, दाताराम गिरदावर, व्याख्याता हंसराज पायला, राजेश कुमार, रामस्वरूप जांगल, ओमप्रकाश जांगल, राजेन्द्र कसाना, विनोद कसाना, हवासिंह अध्यापक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................