गांव रानोली में पानी की किल्लत होगी दूर सरपंच ने लगवाया बोरवेल

किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत तहनोली के गांव रानोली में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हो रहे थे और आगामी गर्मी के मौसम में पानी की समस्या विकट ना हो इसे लेकर सरपंच संजीव कुमार ने पानी की समस्या के समाधान के लिए एक सिंगल फेस बोरिंग लगवा कर गांव में पानी की किल्लत को दूर किया
सरपंच ने बताया कि सिंगल फेस बोरवेल का कार्य विधायक कोष से किया गया है जिस पर सभी ग्रामीणों एवं सरपंच ने विधायक दीपचंद खेरिया का आभार व्यक्त किया






