भीलवाड़ा में Npcdcs आयुष कर्मचारियों ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री महोदय के नाम सौपा ज्ञापन

Jul 21, 2020 - 23:34
 0
भीलवाड़ा में Npcdcs आयुष कर्मचारियों ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री महोदय के नाम सौपा ज्ञापन

भीलवाड़ा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अधीन पिछले लगभग 5 वर्ष चल रहे npcdcs आयुष प्रोग्राम में कार्यरत 161 कर्मचारियों को 31 जुलाई 2020 को सेवा से हटाया जा रहा है जिससे इसमे कार्यरत कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी कोरोना में मुख्य भूमिका निभाने वाले कार्मिकों को बेरोजगार किया जा रहा

 जहां एक ओर आयुर्वेद और योग का पूरा प्रचार प्रसार किया जा रहा पूरी दुनिया आयुर्वेद और योग का लौहा मान रहीं हैं

वहीं दूसरी ओर इसमे कार्यरत कर्मचारियों को हटाना नाइंसाफी होगी  भीलवाड़ा जिले के 1 जिला चिकित्सालय 22 समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष प्रोग्राम चल रहा जिस के अंतर्गत मधुमेह उच्च रक्तचाप मोटापा ह्रदय रोग का उपचार आयुर्वेद व योग के माध्यम से किया जा रहा है जिस का लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। आज  भीलवाड़ा आयुष स्टाफ यूनियन के द्वारा भीलवाड़ा जिला कलेक्टर महोदय को  माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम से ग्यापन दिया गया जिस में मांग की गई है कि npcdcs आयुष कर्मचारियों की सेवाएं निरन्तर रखीं जाये डॉ अजमल हुसैन डॉ कविता डॉ रफीक खान डॉ शिव शंकर डॉ रोहितास शर्मा व अन्य स्टाफ ने ग्यापन दिया

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow