बिजली के करंट से एक की मौत, मौके पर ही पोस्टमार्टम व कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन की मौजूदगी में पूर्व प्रधान राजेंद्र की समझाइश पर माने ग्रामीण

Jun 12, 2020 - 00:45
 0
बिजली के करंट से एक की मौत, मौके पर ही पोस्टमार्टम  व कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन की मौजूदगी में पूर्व प्रधान राजेंद्र की समझाइश पर माने ग्रामीण

दौसा!! महुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिंगोटा में 11000 केवी के झूलते तारो से दर्दनाक हादसे मे जेल प्रहरी के पद पर कार्यरत जयकिशन मीणा पुत्र श्री जीवनराम मीणा की झूलते विद्युत तारो के चिपककर मृत्यु हो गई जिसे लेकर विद्युत वितरण निगम के खिलाफ ग्रामीणों के गुस्से के चलते शव का पोस्टमार्टम मौके पर ही कराने के साथ दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई व मृतक के परिजनों को नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीण 16 घंटे तक बैठे रहे सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों को ढाढस बडाते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की आश्वासन दिया इस दौरान मौके पर पहुंचे बांदीकुई उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा महुआ पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा मंडावर थाना अधिकारी लाल सिंह से वार्ता कर मृतक का दाह संस्कार करवाया
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि  इन्हीं बिजली के तारों से पहले भी  मृतक के परिवार की भैंस चिपककर मर चुकी है और विद्युत विभाग के अधिकारियों को इन झूलते तारो के बारे में बार बार मृतक के परिजनों ने अवगत कराने के बाद भी विभागीय लापरवाही  , लाइनमैन से  एक व्यक्ति जो अपने कृषक पिता का सबसे बड़ा बेटा और एकमात्र कमाने वाला सदस्य था जो अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था !! उसकी मृत्यु के बाद परिवार के सामने खाने पीने की समस्या आ गई है !! 
इस परिवार के पालन पोषण के लिए सरकार तुरन्त कार्यवाही करके मृतक की पत्नी को तुरन्त सरकारी नौकरी और 15 लाख रूपये मुआवजा राशि प्रदान करे और इस हादसे के लिए जिम्मेदार विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर तुरंत कठोर कार्यवाही करे जिससे आगे इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो  
मृतक के परिजन घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाने की मांग को लेकर 16 घंटे से अडे हुए थे पूर्व प्रधान राजेन्द्र जी मीणा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उचित मुआवजा और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही का आश्वाशन मिलने पर मृतक का 16 घंटे बाद पोस्टमार्टम हुआ उसे लेकर प्रधान राजेंद्र मीणा ने एक पत्र भी सरकार को भेजा है जिसमें मृतक जयकिशन मीणा के परिजनों  को तुरन्त सहायता राशि मुहैया करवाई जाने ,  उचित मुवावजा व पत्नी को सरकारी नोकरी के साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ FIR व पुरे कर्मचारियों को हटाने की माँग रखी। मौके पर बांदीकुई उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा, महुआ पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा सीओ  मण्डावर थानाधिकारी लाल सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीण जन मौजूद रहे।


अवधेश कुमार अवस्थी की विशेष  रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow