सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का खुलेआम उलंघन, एक छोटे से कमरे में 50 से अधिक बच्चों की ली परिक्षा

Jul 7, 2020 - 01:53
 0
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का खुलेआम उलंघन, एक छोटे से कमरे में 50 से अधिक बच्चों की ली परिक्षा

रामगढ़,अलवर 
रामगढ़ में उडान राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा (एलएसी) पशुधन विकास संशोधन की परिक्षा ली गई। जिसमें कोविड 19 के बारे में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का खुलेआम उलंघन करते हुए एक (15X18) छोटे कमरे में 50 से अधिक परिक्षार्थियों को ठूंस ठूंस कर बैठाया गया। जहा एक तरफ सरकार कोरोना महामारी से बचाव केर लिए लगातार जागरूकता अभियान, पोस्टर अभियान आदि के माध्यम से प्रयास कर रही है  एसे मे रामगढ़ में उडान राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा पशुधन विकास संशोधन की परिक्षा मे किसी भी परीक्षार्थी के हाथ सेनेटाइज करवाए गए, ना ही परिक्षा केंद्र को सेनेटाइज कराया गया। और इधर एक ही कमरे में ठूंस ठूंस कर बैठाकर इस तरह की परीक्षा देने की औपचारिकता पूरी कराने से अधिकांश परिक्षार्थियों में आक्रोष दिखाई दिया, जिसके कारण खूब नकल भी होती रही। परीक्षार्थी अंसार खान ने बताया कि इस तरह पास पास बैठाकर परीक्षा ली गई है इसमें यदि एक भी युवक कोरोना पोजेटिव हुआ तो सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और सभी की जांच और कंवारंटाइन होना पड़ेगा। और इस तरह औपचारिक परिक्षा कराने से मिली भगत और भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने प्रशासन से परिक्षा लेने वाली संस्था के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

  • संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow