पूर्व मंत्री ने विधायक साफिया खान एवं मंत्री टीकाराम जूली पर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का लगाया आरोप

Nov 9, 2022 - 15:05
 0
पूर्व मंत्री ने विधायक साफिया खान एवं मंत्री टीकाराम जूली पर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का लगाया आरोप

अलवर, राजस्थान

पूर्व मंत्री नसरु खान ने रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान एवं मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान सहित कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदर थाने के लिए तीन बीघा 4 बिस्वा जमीन आवंटित की गई थी जिसमें से एक बीघा 10 बिस्वा भूमि पर  विधायक खान का कब्जा है और उस पर फिटनेस सेंटर संचालित किया हुआ है जिसकी पूर्व में शिकायत कर पैमाइश कराई तो वहां से अधिकारी को भगा दिया गया था

 इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने खास व्यक्ति से सदर थाने के पास ही जमीन पर अवैध कब्जा करा फिटनेस सेंटर खुलवाया हुआ है यहां सड़क की 50 फीट सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है और अब मंत्री के आदमी की ओर से ही गैर मुमकिन सरकारी जमीन पर सीएनजी पंप लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसे एनसीआर की मंजूरी भी नहीं मिली है और इस दौरान जब नाले पर पटाव किया गया तो शिकायत की गई प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवा दिया लेकिन जमीन की पैमाइश को लेकर वह पीछे हट रहे हैं

जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा है कि मामले की जांच के लिए सहायक निदेशक लोक सेवा श्वेता यादव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जो बुधवार को अपनी रिपोर्ट देगी मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जा रही है

रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा कि वे सठिया गए हैं इस मामले में मुझसे नहीं कलेक्टर से बात करनी चाहिए वह खुद के गिरेबान में झांक कर भी देख ले कि खुद के गोदाम किस जमीन पर बना रखे हैं

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि जमीन और पेट्रोल पंप के मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है और ना ही इसके बारे में मुझे कुछ पता है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................