5 दिन से आरओ खराब होने से लोग पैसे से पानी खरीद कर पीने को मजबूर
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के पांडे मोहल्ला में ठेकेदार के मंदिर के पास लगा आरओ पिछले 5 दिन से खराब होने से इस क्षेत्र के बाशिंदों को रोजाना टैंकरों से पैसे से पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है।
मोहल्ले वासियों के साथ आरओ के ऑपरेटर द्वारा इसके संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों अवगत कराया जा चुका है ।इसके बाबजूद गुरुवार तक आरओ सही नहीं हो पाया है।
पांडे मोहल्ला निवासी हीरा शंकर शर्मा ने बताया कि पांडे मोहल्ला में लगा आरओ प्लांट 28 नवंबर से खराब चल रहा है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकर से एक केन पानी 15 रुपए में लेना पड़ रहा है।
उनका यह भी कहना था कि यह आरओ आयेदिन खराब रहता है जिसके चलते मजबूरन लोगों को पीने का पानी पैसे से खरीद कर लेना पड़ता है। आरओ के ऑपरेटर अशोक मुदगल ने बताया कि आरओ 28 नवंबर की दोपहर में खराब हुआ था जिसकी कंप्लेंन 29 नवंबर की सुबह कर दी गई थी। 30 नवंबर को मैकेनिक आया जो आरओ की मोटर को निकालकर ले गया। उसने एक दिसंबर को मोटर लगा दी लेकिन आरओ अभी भी खराब है।
विजय सिंह (अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग डीग) का कहना है कि- आरओ के खराब होने की कंप्लेंन मुझे गुरुवार को मिली है। इसे शीघ्र ही सुचारू कराया जाएगा।