टूडियाना, बालाहेड़ी, गगवाना पंचायत के लोगों ने खेल मंत्री को दिया ज्ञापन
दौसा,राजस्थान
महुआ 5 अक्टूबर उपखंड क्षेत्र के बालाहेड़ी मोड़ पर सोमवार को ग्रामीणो ने दौसा करौली प्रभारी और खेलमंत्री अशोक चांदना को पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह के नेतृत्व मेंबालाहेड़ी टूडियाना गगवाना ग्राम पंचायत के लोगों ने मुलाकत कर इन तीनों पंचायतों को दौसा के महुआ पंचायत समिति में ही रखने की समस्या से अवगत करवाया ग्रामीणों ने बताया की उनकी तीन ग्राम पंचायतों गगवाना,बालाहेडी,टुड़ियाना को नवसृजित बेजुपाड़ा पंचायत समिति मे जोड़ दिया गया है जिसे लेकर ग्रामीणों ने पंचायतीराज चुनावों का बहिष्कार कर दिया है तथा आगे भी सभी चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है इस अवसर पर कांग्रेसी नेता शंकर हुडला, सरपंच बलराम हुडला,धांधु राम मौजपुर, पुनीत बालाहेड़ी, घनश्याम टूडियाना , अमरसिंह खींची,सोनू शर्मा ,मनोरी पटेल, बिजेन्द्र पटेल, विश्राम पटेल, खिलारी पटेल, शिवचरण,राकेश, मोनूगगवाना,सचिन,प्रदीप,नवल, , जगमोहन वीरपुर,किरोड़ीलाल वीरपुर,राहुल, विजय सहित तीनों पंचायतों के सैंकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहेसरपंच ने रामगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें लिखा है कि दिनांक 1 अक्टूबर को वे अपनी माता (जो कि में मिलकपुर ग्राम पंचायत है) के साथ रामगढ पंचायत समीति जाने के लिए निकल घर से मिलकपुर बस स्टैंड पर जैसे ही पहुंचा वहां पहले से तैयार खड़े छः सात लोगों ने मेरे साथ गाली गलोच करना शुरू कर दिया।मैने और मेरी माता ने गाली गलोच करने से उन्हें मन्हा किया तो उन्होने मेरी माता के साथ अभद्रता करते हुए और मेरे साथ कर लिए। इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है। जांच एएसआई नरेन्द्र कुमार को सौंप दी है।
- अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट