पुर के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में किया पौधारोपण

कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) सोमवार को पुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत पुर सरपंच संगीता जसमेर जेलदार ने विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
इस दौरान समस्त विध्यालय स्टाफ़ ने भी मदद की ओर सभी के सहयोग से विद्यालय के खेल मेदान में फलो और औषधीय पौधों सहित छायादार पौधों का काफी संख्या में रोपण किया गया। प्रधानाचार्य मेहरचंद तंवर ने बताया कि मानव जीवन और पर्यावरण संरक्षण के लिये पेड़ पौधे बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जयसिंह व्याख्याता,धर्मवीर यादव वरिष्ठ अध्यापक,बाबुलाल, धर्मपाल यादव, कमला, कांता,नूतन और गाँव के नवयुवक मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे । क्षेत्र में सरपंच द्वारा लगातार किए जा रहे पोधारोपण कार्य की लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।






