6 दिन बंद रहने के बाद खुली पीएनबी बैंक, उपभोक्ताओं व व्यापारीयों ने ली राहत की सांस

Jul 17, 2020 - 01:18
 0
6 दिन बंद रहने के बाद खुली पीएनबी बैंक, उपभोक्ताओं व व्यापारीयों ने ली राहत की सांस

बयाना भरतपुर 

बयाना 16 जुलाई। कस्बे के आर्य समाज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ताले आखिर 6 दिन बाद खुल गए। तब जाकर बैंक में कामकाज और बैंक उपभोक्ताओं का आना जाना शुरू हो सका। 6 दिन से बंद पडी इस बैंक शाखा में फिर से कामकाज शुरू होने पर बैंक उपभोक्ताओं व व्यापारीयों सहित बैंक से जुडे पेंशनरों व किसानों आदि ने भी राहत की सांस ली है। आपको बता दे कि कस्बे की कोरोना बैंक शाखा के स्टाफ व उनके संपर्क के लोगों में कोरोना पाॅजिटिव के एक के बाद एक कई मामले पाए जाने के पश्चात यहां की पीएनबी बैंक शाखा के स्टाफ में भी कोरोना पाॅजिटिव के मामले पाए जाने पर हडकम्प मच गया था और यह बैंक 6 दिनों से बंद पडी थी। जो फिर से बुधवार को खुली और पूर्व की तरह लेनदेन आदि कामकाज शुरू हो सका। इस बैंक में अब उपभोक्ताओं का प्रवेश सोशन डिस्टैंसिंग आदि नियमों के हिसाब से किया गया है। बैंक में आने जाने वाले लोगों की बैंक के सुरक्षा गार्डों के माध्यम से स्क्रिनिंग भी कराई जा रही है। इस बैंक स्टाफ के सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने व उनकी भी कोरोना जांच कराने में बरती जा रही ढिलढाल को लेकर भी लोगों में चिंता का माहौल है। इधर कस्बे की अन्य कई बैंक शाखाओं में बैंक उपभोक्ताओं की भीडभाड और मास्क लगाने व सोशल डिस्टैंसिंग एवं सेनेटाइजिंग आदि की पालना नही हो पाने तथा उनके  बैंककर्मीयों व अन्य स्टाफ की ओर से अभी तक अपनी सैम्पलिंग करवाकर जांच नही कराने को लेकर भी इन बैंकों में आने जाने वाले लोगो व उपभोक्ता आदि चिंतित है

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow