पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गड्डे, उबड़ खाबड़ रास्तों में तब्दील हुई सड़क, फस कर वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त
डीग,भरतपुर
डीग(2 अगस्त) डीग उपखंड के ग्रामीण इलाकों में चंबल परियोजना के तहत पाईप लाईन डालने के दौरान इंटरलॉकिंग खरंजा जेसीबी मशीन से तोड़े जा रहे हैं जिससे गावो के अच्छे खासे रास्ते उबड़ खाबड़ रास्तों में तब्दील हो रहे है जिन पर होकर निकलना अब राहगीरों व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ।
क्योंकि खोदे हुए रास्तों को चंबल परियोजना अधिकारियों द्वारा पाईप लाईन डालने के बाद खुला छोड़ दिया जा रहा है जिसकी वजह से आये दिन ट्रैक्टर - ट्रॉली , बाइक आदि वाहन इन गड्ढों में फँस कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जिससे रास्ते जाम होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्राम पंचायत अऊ में चंबल जल परियोजना अंतर्गत पाईप लाईन डाली जा रही है जहाँ इसी प्रकार की समस्या बनी हुई है । इधर ग्रामीणों का कहना है कि चंबल परियोजना अधिकारियों को इस समस्या को लेकर उनके द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला । ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से चंबल की खुदी पड़ी लाईन को दुरुस्त कराने की माँग की है ।
- संवाददाता पदमचंद जैन की रिपोर्ट