योग की 70 मुद्राओं के प्रशिक्षण के साथ मनाया प्रधानमंत्री मोदी जी का 70 वां जन्मदिवस

Sep 17, 2020 - 21:57
 0
योग की 70 मुद्राओं के प्रशिक्षण के साथ मनाया प्रधानमंत्री मोदी जी का 70 वां जन्मदिवस

भीलवाड़ा

स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय योग शिविर मे योग की 70 मुद्राओं के प्रशिक्षण के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी का 70 वाॅ जन्मदिवस मनाया गया ।

संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि पूरे विश्व मे योग के महत्व को समझाने और प्रति वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की मान्यता प्रदान करवाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस पर  संस्थान के सभी सदस्यो द्वारा  एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर परिसर मे  रखा गया ।

आयोजन की शुरूआत सभी सदस्यो  द्वारा कामधेनु बालाजी एवं गौ प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात विवेकानंद कैन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा के  योग प्रशिक्षक बलराम एवं पूजा शर्मा द्वारा योग एवं प्राणायाम की 70  मुद्राओं का प्रशिक्षण देने के साथ ही स्वस्थ जीवन मे योग एवं प्राणायाम के महत्व को समझाते हुए कोरोना जैसे अनेक संक्रमणो से बचाव के लिए अति महत्वपूर्ण बताया ।

आयोजन मे रमेश धाकड़ (धाकड़ स्पोर्ट्स अकादमी राजस्थान के निदेशक एवं कोच)  , लादू  लाल तेली  भाजपा जिलाध्यक्ष , राजेश सैन  भाजपा ओ बी सी प्रकोष्ठ जिला प्रभारी ,पवन वर्मारोशन माली, मुकेश यादव , मुरलीधर तोतला, अंकित शर्मा, राधिका कुमावत, आशा कुमावतअनिता लोहार, नीतू जाट, पिंटू सिंह, तेज सिंह, मोन नाथ योगी, कमल नायक, हर्षित कुमावत, प्रियंका कवर एवं कई सदस्य उपस्थित थे तथा आयोजन मे कैन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गाईडलाईन की पूर्णतया पालना की गई ।

भीलवाडा से राजकुमार गोयल

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow