उपनगर पुर मे गुरु माया रामचंदानी रॉयल बूट हाउस द्वारा मजदूरों के राशन की व्यवस्था की गई

जिंदल सॉ लिमिटेड के 25 से 30 मजदूर जो कि जिंदल सॉ लिमिटेड के ठेकेदार की अनदेखी से पैदल ही अपने गांव रवाना हो गए थे जिनको मंगरोप से वापस लाकर संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से सिंघवी बाबेल सती माता के यहां रुकवा कर उनकी सारी व्यवस्था खाने-पीने की लगातार तीन दिन से की जा रही है

May 22, 2020 - 19:46
 0
उपनगर पुर मे गुरु माया रामचंदानी रॉयल बूट हाउस द्वारा  मजदूरों के राशन की व्यवस्था की गई

उपनगर पुर, भीलवाडा |
जिंदल सॉ लिमिटेड के 25 से 30 मजदूर जो कि जिंदल सॉ लिमिटेड के ठेकेदार की अनदेखी से पैदल ही अपने गांव रवाना हो गए थे जिनको मंगरोप से वापस लाकर संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से सिंघवी बाबेल सती माता के यहां रुकवा कर उनकी सारी व्यवस्था खाने-पीने की लगातार तीन दिन से की जा रही है 
गुरुवार को गुरु माया रामचंदानी रॉयल बूट हाउस के मालिक निवासी शास्त्री नगर भीलवाड़ा द्वारा इनको पेस्ट बिस्किट प्याज तेल कंगा नमकीन आदि सामग्री उपलब्ध करवाई गई

वही एक दिन की भोजन व्यवस्था भी उनके द्वारा की जाएगी संघर्ष सेवा समिति ने जैसा कि मंगलवार को मीडिया के माध्यम से पता चला कि इनको जिंदल सॉ लिमिटेड के ठेकेदार द्वारा भूखे प्यासे बिना पैसे दिए और धमकी देकर जाने के लिए मजबूर कर दिया था जिनकी स्थिति आज भी जस की तस है कल गुरुवार को जिला कलेक्टर महोदय से एसडीएम मैडम टीना डाबी से नायब तहसीलदार शैतान सिंह से मजदूरों के बारे में बात की जिन्होंने दो-तीन दिन में इन मजदूरों की जाने की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया इधर संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी श्रम विभाग के अधिकारियों से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा स्थापित शिकायत केंद्र की माध्यम से मजदूरों को पैसा दिलाने के लिए शिकायत करने पर विचार विमर्श कर रही है संघर्ष सेवा समिति जिला प्रशासन से आग्रह कर रही है जिंदल सॉ लिमिटेड के आतंक को हर तरह से मिटा कर वहां कार्यरत हर मजदूर को इस के आतंक से आजाद कराने का आग्रह किया है

राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow