राशन विक्रेता संघ की हुई बैठक, धरना प्रदर्शन का लिया निर्णय
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर उपखण्ड के सभी राशन विक्रेता संघ की बैठक का आयोजन शनिदेव मंदिर कठूमर में किया गया जिसमें 10.02.2021 को अलवर राशन विक्रेता संघ द्वारा धरने पर बैठने की चेतावनी दी गई राशन विक्रेता अध्यक्ष फूल सिंह मीणा द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा 4 माह का राशन कमीशन नहीं आज दिनांक तक नहीं डाला गया है साथ ही राशन डीलरों से जो खाली बारदाना जमा करने के आदेश निकाले हैं जो गलत हैं सरकार को उन्हें वापस लेना चाहिए, आंगनबाड़ी का गेहूं ,दाल ,चावल राशन डीलर के माध्यम से सरकार पहुंच करा रही हैं लेकिन 4 से 5 माह हो जाते लेकिन उठाव के आदेश नहीं दिए जाते बड़ी मात्रा में छीजत होती हैं सरकार द्वारा ना ही कमीशन दिया जाता है छीजत से राशन डीलर को बहुत ही नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही राशन विक्रेता खादान्न का कमीशन ₹300 प्रति कुंटल बढ़ाने की मांग की गई इस मौके पर करण सिंह टीकरी, रूपन रेला, गजराज बड़का, खेमचंद जाटव, मोंटू खेड़ली, विकास भारद्वाज मुस्ताक खान , देवेंद्र किराड, नरेंद्र सिंह, करण सिंह जाडला, गौरव तसई, अशोक मथुराहेडा, बिन्नी खेरली, बन्टी अग्रवाल सहित सभी राशन डीलर उपस्थित थे